Hindi

2मी. कॉटन कपड़े से बनवा लें मिडी ड्रेस, समर में लगाएं हॉटनेस का तड़का

Hindi

गर्मियों में सिलवाएं कॉटन मिडी ड्रेस

गर्मियों में जींस टॉप पहनने की जगह अगर आप भी मिडी ड्रेस पहनना पसंद करती हैं, तो ब्लू बेस में व्हाइट पोल्का डॉट 2 मी. फैब्रिक लेकर पफ स्लीव्स मिडी ड्रेस स्टिच करवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

रेप राउंड मिडी ड्रेस

दो-ढाई मीटर कॉटन ब्लॉक प्रिंट फैब्रिक लेकर आप इस तरह की लूज पैटर्न की मिडी ड्रेस भी स्टिच करवा सकती हैं। इस तरह की रेप राउंड ड्रेस हर बॉडी टाइप पर अच्छी लगती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ए लाइन मिडी ड्रेस

ब्लू और व्हाइट कॉटन ब्लॉक प्रिंट फैब्रिक लेकर आप इस तरह की स्लीवलेस ए लाइन डिजाइन की नी लेंथ ड्रेस भी स्टिच करवा सकती हैं। ये आसानी से आपको 500-₹600 में पड़ जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

कलमकारी प्रिंट मिडी ड्रेस

कॉटन कलमकारी प्रिंट बहुत ही एलिगेंट और सूदिंग लुक आपको दे सकता है। आप रेड और क्रीम कलर का कलमकारी प्रिंट फैब्रिक लेकर एल्बो स्लीव्स बोट नेक मिडी ड्रेस स्टिच करवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैकलेस कॉटन मिडी ड्रेस

कॉटन फ्लोरल प्रिंट 2 मी. फैब्रिक लेकर आप इस तरह से बैकलेस बो डिजाइन की मिडी ड्रेस भी स्टिच करवा सकती हैं। इसमें मॉडर्न लुक के लिए पफ स्लीव्स एड करवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉटन स्ट्रैपी मिडी ड्रेस

व्हाइट बेस में मल्टी कलर्स जिग-जैग स्ट्राइप्स वाला फैब्रिक लेकर आप फ्रिल डिजाइन की मिडी ड्रेस भी बनवा सकती हैं। जिसमें वी नेकलाइन देकर ऊपर और नीचे भी फ्रिल डिजाइन है।

Image credits: Pinterest
Hindi

शॉर्ट मिडी फ्रिल ड्रेस

क्रीम, येलो और ब्लू तीन अलग-अलग तरह के फैब्रिक लेकर आप इसे यूज करके इस तरह की ट्रिपल लेयर फ्रिल डिजाइन शॉर्ट फ्रॉक भी बनवा सकती हैं। इसके साथ लूज बेल स्लीव्स लगवाएं। 

Image credits: Pinterest

सिंपल चेहरा भी चांद सा खिलेगा, चुनें Sai Pallavi सी 8 साड़ी

गालों के ब्लश और 6 चिकनकारी कुर्ती संग दिखाएं जलवा, दिखेंगी परमसुंदरी

सेलेब्स सी Cool दिखेंगी मॉम! Mother's डे पर दें 500 के 7 रेडीमेड ब्लाउज

डिजाइनर्स रह जाएंगे दंग! मां की Paithani Saree से बनाएं 7 ट्रेंडी आउटफिट