सिंपल चेहरा भी चांद सा खिलेगा, चुनें Sai Pallavi सी 8 साड़ी
Other Lifestyle May 09 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
हैप्पी बर्थ डे साई पल्लवी
साउथ की बेहतरीन अदाकारा साई पल्लवी 9 मई को अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर रामायण मूवी में सीता का रोल निभाने जा रही एक्ट्रेस की साड़ी लुक दिखाने जा रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पर्पल कांजीवरम साड़ी
पर्पल कलर के कांजीवरम साड़ी फेयर कॉम्पलेक्स गर्ल पर खूब जचती है। आप इस तरह की साड़ी को ट्रेडिशनल और मॉर्डन दोनों तरीके से स्टाइल करके स्मार्ट लग सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी
साई पल्लवी ने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी को ट्रेडिशनल तरीके से स्टाइल किया है। किसी भी स्पेशल ओकेजन पर आप इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पिंक कांजीवरम साड़ी
अगर आपको किसी पर्व त्योहार या वेडिंग सेरेमनी में ट्रेडिशनल लुक की चाहत है तो आप साई पल्लवी के इस साड़ी लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। पिंक कलर की साड़ी में अदाकार सुंदर लग रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्डन टिशू कांजीवरम साड़ी
गोल्डन जरी वर्क टिशू साड़ी पहनते ही साई की चेहरे की रौनक आ देख सकती हैं। खुले बालों को लाइट कर्ल करते हुए इस तरह की साड़ी स्मार्ट तरीके से कैरी कर सकती हैं।
Image credits: .pinterest
Hindi
रेड शिफॉन साड़ी
डे पार्टी हो या फिर बीएफ के साथ डे डेट पर जाना आप साई पल्लवी की तरह रेड शिफॉन की साड़ी पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको 500-3000 रुपए में मिल जाएंगी।
Image credits: Instagram
Hindi
साई की तरह अपनाएं स्टाइलिंग
साई पल्लवी ट्रेडिशनल साड़ी को बिल्कुल सिंपल अंदाज में पहनती हैं। हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ वो इसे पेयर करती हैं। खुले कर्ल हेयर के साथ ज्वेलरी भी कम रखती हैं।