Hindi

समर वेडिंग में अपनी अदाओं से लूटे महफिल, पहनें खूबसूरत अनारकली सूट

Hindi

रेड अनारकली सूट

समर वेडिंग में लगना है गौर्जेस तो अपने लुक में खूसरत अनारकली सूट के साथ लगाएं चार चांद। समर वेडिंग के ये सूट बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लैक अनारकली सूट

ब्लैक अनारकली सूट नाइट पार्टी के लिए बेस्ट ऑपशन है। सूट के साथ नेट फैब्रिक का मैचिंग दुप्ट्टा बेहद  शानदार लुक दे रहा। आप इस सूट में बला की खूबसूरत नजर आएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लावर प्रिंट अनारकली सूट

समर वेडिंग में फ्लोरल प्रिंट अनाकली सूट आपको कूल और समार्ट लुक देगा। आप इसके साथ मैचिंग इयररिंग पहनें और मिनिमल मेकअप करें। 

Image credits: pinterest
Hindi

मिरर वर्क अनारकली सूट

हैवी घेरो के साथ मिरर वर्क का कॉम्बिनेशन इसे ट्रेडिशनल और मॉडर्न टच देता है। शादी और पार्टी जैसे मौकों पर इस सूट को पहनने से आपका लुक यूनिक और खूबसूरत बनता है।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्राइडल अनारकली सूट

ब्राइडल अनारकली में हैवी एम्ब्रॉयडरी, जरी वर्क और स्टोन वर्क का खास ख्याल रखा जाता है। ये सूट पहनने में आरामदायक होने के साथ-साथ दुल्हन को एलिगेंट लुक भी देते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

गोटा-पट्टी अनरकली सूट

अगर आपको ट्रेडिशनल टच पसंद है तो गोटा-पट्टी वर्क अनारकली एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। यह डिजाइन खास तौर पर मेहंदी, हल्दी और सगाई जैसे फंक्शन के लिए बेस्ट है।

Image credits: Pinterest

साई पल्लवी के 7 स्किन केयर सीक्रेट फॉलो करें, आप भी लगेंगी इंडियन ब्यूटी

Office में लगेंगी धाकड़ गर्ल, कॉटन कुर्ती को 6 तरह से करें स्टाइल

2मी. कॉटन कपड़े से बनवा लें क्यूट मिडी ड्रेस, समर में लगाएं हॉटनेस का तड़का

सिंपल चेहरा भी चांद सा खिलेगा, चुनें Sai Pallavi सी 8 साड़ी