Hindi

Sai Pallavi जैसा ब्यूटी लुक ! यूनिक नहीं बनाएं 6 Simple Hairstyles

Hindi

सिंपल ओपन कर्ल हेयरस्टाइल

कर्ल हेयर पर अक्सर हेयरस्टाइल को लेकर परेशान रहती हैं तो सई पल्लवी की तरह सिंपल और यूनिक हेयरस्टाइल बनाएं। जो खास तौर पर साड़ी के साथ शानदार लुक देंगी।

Image credits: Facebook
Hindi

टियारा ब्रेड हेयरस्टाइल

बनारसी साड़ी को देसी लुक देते हुए टियारा ब्रेड बनाएं। सई पल्लवी ने फ्रंट से दो साइड लेते हुए ब्रेड बनाकर पीछे टिक गया है। जबकि बाकी बाल खुले छोड़े हैं। 

Image credits: Facebook
Hindi

बाऊंसी कर्ल हेयर

बालों में बाऊंस हैं तो ज्यादा तामझाम करने की जरूरत नहीं है। आप वन साइज बाऊंसी कर्ल बना सकती हैं। ये बहुत शानदार लुक देता है। इसे जैसा-तैसा दिखाने के लिए हेयर स्प्रे यूज करें।

Image credits: Facebook
Hindi

सिंपल कर्ल हेयरस्टाइल

बालों में वॉल्यूम कम हैं तो इस तरह की यूनिक हेयरस्टाइल चुनें। जहां बालों को सिंपल रखते हुए पीछे से टिक किया गया है। ज्यादा तामझाम नहीं चाहिए तो इसे चुन सकती हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

लॉन्ग कर्ल

कर्ल हेयर बहुत प्यारे लगते है। बनारसी साड़ी के साथ सई पल्लवी ने कर्ल हेयर बनाएं हैं। आप भी इसे बना सकती हैं। ये बहुत सिंपल है, जिसे कोई भी बना सकता है।

Image credits: Facebook
Hindi

गजरा हेयरस्टाइल

सई पल्लवी ने गजरा हेयरस्टाइल चुनी है। जो बहुत प्यारी लग रहा है। आप भी बालों को पीछे रखते हुए ब्रेड या प्लैट पफ बनाएं। इसे स्टाइलिश दिखाना है तो गजरा लगाना ना भूलें।

Image credits: Facebook

खूबसूरत हाथ केवल 10 मिनट में ! लगाएं Simple Mehndi Designs

समर वेडिंग में अपनी अदाओं से लूटे महफिल, पहनें खूबसूरत अनारकली सूट

साई पल्लवी के 7 स्किन केयर सीक्रेट फॉलो करें, आप भी लगेंगी इंडियन ब्यूटी

Office में लगेंगी धाकड़ गर्ल, कॉटन कुर्ती को 6 तरह से करें स्टाइल