Hindi

हरा रंग दिखेगा भरा-भरा ! पहनें 6 Contrast Color Blouse Designs

Hindi

ग्रीन साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउज

हरी साड़ी लगभग हर महिला के पास होती है। आप भी मैचिंग पहनकर ऊब चुकी हैं तो कुछ अलग ट्राई करते हुए ब्लैक ब्लाउज कैरी करें। साथ में सिल्वर ज्वेलरी प्यारी लगेगी।

Image credits: Pinterest\instagram
Hindi

ग्रीन साड़ी कंट्रास्ट कलर ब्लाउज

अगर साड़ी हैवी या फिर गोल्डन वर्क है तो आप इसे रेड ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। आजकल ये बहुत ज्यादा पसंद की जा रही है। साथ ही लुक भी कमाल देती है।

Image credits: Pinterest\instagram
Hindi

गोल्डन ब्लाउज संग हरी साड़ी

गोल्डन ब्लाउज की डिजाइन हर महिला के पास होती है। आप इसे ग्रीन साड़ी के साथ रिक्रिएट कर सकती हैं। अगर साड़ी सिंपल हैं तो ब्लाउज हैवी पहनें। रेडीमेड ब्लाउज में ये मिल जाएगा।

Image credits: Pinterest\instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज

सुंदरता+क्लासीनेस का तड़का लगाते हुए फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज पहनें। ये ग्रीन साड़ी ही नहीं बल्कि सूती-कॉटन और प्रिंटेड साड़ी संग भी टीमअप होगा। 500-700 रु तक ये मिल जाएगा।

Image credits: Pinterest\instagram
Hindi

वन शेड डार्कर ब्लाउज

अगर कंट्रास्ट लुक कम पसंद हैं तो ग्रीन साड़ी से वन शेड डार्कर ब्लाउज पहनकर आप साड़ी को यूनिक बना सकती हैं। ये आपको सेसी-सिजलिंग लुक देने में बिल्कुल कमी नहीं रखेगा। 

Image credits: Pinterest\instagram
Hindi

पिंक-ग्रीन कलर कॉम्बिनेशन

न्यूली ब्राइड हैं तो चटक रंग पहने।आप भी हैवी ग्रीन साड़ी पिंक ब्लाउज के साथ स्टाइल करें। ये सुनने में अजीब हैं लेकिन डिसेंट और क्लासी लुक के लिए ये कंट्रास्ट कॉम्बिनेशन बेस्ट है।

Image credits: Pinterest\instagram
Hindi

रेड ब्लाउज भी दिखेगा कमाल

ग्रीन+रेड कलर कॉम्बिनेशन फैशन से बाहर नहीं होती है। खुद को एलीगेंट और संस्कारी दिखाना है तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ऐसे ब्लाउज सिलवाना ज्यादा मुफीद रहेगा।

Image credits: Pinterest\instagram

रिया चक्रवर्ती से 8 पेस्टल लहंगे, सहेली की शादी में पहनें, मिलेंगे वेडिंग प्रपोजल

Sai Pallavi जैसा ब्यूटी लुक ! यूनिक नहीं बनाएं 6 Simple Hairstyles

खूबसूरत हाथ केवल 10 मिनट में ! लगाएं Simple Mehndi Designs

समर वेडिंग में अपनी अदाओं से लूटे महफिल, पहनें खूबसूरत अनारकली सूट