Over Slim नहीं लगेंगी पतली गर्ल, पहनें मेधा शंकर से 5 सूट
Other Lifestyle May 09 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
मेधा शंकर के 5 सूट डिजाइ
पतली लड़कियों के लिए मेधा शंकर के 5 खास सूट डिजाइन। ऑफिस से लेकर पार्टी तक, हर मौके के लिए परफेक्ट स्टाइल टिप्स।
Image credits: instagram
Hindi
गोटा वर्क साटन शरारा सूट
मेधा शंकर का यह लुक क्लासी टच दे रहा है। शादी-पार्टी में ऐसा सूट घंटों पहनकर फ्लॉन्ट कर सकती हैं। ऐसे सूट आपको आसानी से 1500 से 2000 रुपये में मिल जाएंगे। इसे आप स्टाइल से पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
लखनवी कढ़ाई जॉर्जेट सूट सेट
लाइटवेट में मेधा शंकर की तरह, आप फैंसी लखनवी कढ़ाई जॉर्जेट सूट सेट चुन सकती हैं। स्लिम गर्ल्स की बॉडी को ये अच्छे से फ्लॉन्स करते हैं। इनके साथ ऑक्सीडाइज झुमकी और जूती पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
अंगरखा स्टाइल वाइट सूट सेट
एवरग्रीन लुक के लिए आप इस तरह का स्टाइलिश अंगरखा स्टाइल वाइट सूट सेट चुन सकती हैं। इसके साथ आप प्लाजो या पैंट सेट ट्राई करें। साथ ही लूज पैटर्न में ही इसे आप तन पर डालें।
Image credits: instagram
Hindi
कॉटन कुर्ता-पैंट सूट सेट
गर्मियों में कैरी करने के लिए कॉटन फैब्रिक सबसे बेस्ट होता है। प्लेन कुर्ती-पेंट विद दुपट्टा सेट हमेशा स्किनी गर्ल्स पर कमाल लगते हैं। ऐसे सूट ऑफिस के लिए बेस्ट रहते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सीक्विन वर्क कुर्ती-पेंट सेट
ऐसे सीक्विन वर्क कुर्ती-पेंट सेट भी डैली वियर या ऑफिस के लिए परफेक्ट रहेंगे। यंग गर्ल्स ऐसे सूट ज्यादा पसंद करती हैं। यह सूट आपको 500 से 800 रुपये के बीच मिल जाते हैं।