अब सेलिब्रिटीज दूसरे ब्रांड के विज्ञापन की बजाय अपने मेकअप ब्रांड का ऐड करते ज्यादा दिख रहे हैं। देखिए इस साल कौनसे सितारों के मेकअप ब्रांड ज्यादा पॉपुलर हुए।
Image credits: pinterest
Hindi
कृति सेनन का ब्रांड हाइफन
लिप बाम और मॉइस्चराइज़र से लेकर स्किनकेयर पैक तक, कृति ने जो 2013 में लॉन्च किया था वो 2024 में हिट हो गया।
Image credits: pinterest
Hindi
मसाबा का लवचाइल्ड कॉस्मेटिक्स
मसाबा गुप्ता ने 2022 में लवचाइल्ड ब्रांड लॉन्च किया। भारतीय स्किन टोन को ध्यान में रखते हुए उनका ब्रांड फोकस करता है। इसलिए उन्होंने इस रेस में अपनी जगह पक्की कर ली है।
Image credits: instagram
Hindi
ईशा अंबानी का टीरा ब्रांड
2024 में, ईशा ने जियो वर्ल्ड प्लाजा में टीरा लक्जरी ब्रांड लॉन्च किया। जेनरेशन जेड को टारगेट करते हुए ये ब्रांड चर्चा में है।
Image credits: instagram
Hindi
कैटरीना का के ब्यूटी प्रोडक्ट
2019 में कैट ने के ब्यूटी ब्रांड लॉन्च किया था। अलग-अलग स्किन टोन के लिए ये प्रोडक्ट ग्राहकों को पसंद आते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मीरा कपूर का आइकिंड
मीरा कपूर भी कॉस्मेटिक लॉन्च की रेस में हैं। आइकिंड में स्किन क्लीयर से लेकर स्किन केयर तक, हर तरह के प्रोडक्ट मिलेंगे।