साड़ी लुक में चार चांद लगाएंगे, ये 7 स्टड इयररिंग्स डिजाइंस
Other Lifestyle May 09 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
फुल इयर स्टड्स
अगर आप साड़ी के साथ यूनिक स्टड पहनना चाहती है तो सोनम कपूर के इस इयररिंग्स को देख सकती हैं। फुल कवरेज में यह स्टड बना है और इसपर बड़ी बारीकि से काम किया गया है।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्ड स्टड
अगर आप अपने नेकलेस से मिलता जुलता स्टड चाहती हैं तो दीपिका के इस इयररिंग्स को देख सकती हैं। गोल्ड के किसी भी नेकलेस के साथ यह डिजाइन मैच करेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
पर्ल स्टड्स
सफेद मोती से सजे ये स्टड्स हर रंग की साड़ी पर जचते हैं। खासतौर पर सिल्क या कांजीवरम साड़ियों के साथ पर्ल इयररिंग्स बेहद रॉयल लगते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
कुंदन स्टड्स
ट्रेडिशनल कुंदन डिजाइन शादी या त्योहारी मौकों पर साड़ी लुक को एथनिक टच देते हैं। ये हैवी होने के बावजूद कानों में हल्के और पहनने में आरामदायक होते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
स्टोन स्टड्स
ब्लिंग पसंद है तो मल्टी-स्टोन या सिंगल स्टोन स्टड्स आपके लिए परफेक्ट हैं। खासकर अगर आपकी साड़ी पार्टी वियर है, तो यह चॉइस लुक को ग्लैमरस बना देती है।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लोरल स्टड्स
फूलों के डिजाइन वाले स्टड्स खासतौर पर युवतियों के बीच ट्रेंड में हैं। हल्की प्रिंटेड या प्लेन जॉर्जेट या शिफॉन साड़ी के साथ यह बेहद खूबसूरत लगते हैं।