बेस्ट फ्रेंड की मेहंदी में लगेंगी हसीन, Green Suit में बिखेरें जलवा
Other Lifestyle May 09 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
सिंपल ग्रीन सूट
बेस्ट फ्रेंड की शादी का हर लड़कियों को बेसब्री से इंतजार रहता है। दोस्त की शादी को यादगार बनाने के लिए आप अपने लुक यूनिक टच दें। आप ग्रीन कलर का ये सिंपल और सोबर सूट ट्राई करें।
Image credits: pinterest
Hindi
अनारकली लेस सूट
अपनी दोस्त की मेहंदी रस्म में आप अगर सबसे अलग और हसीन लुक पाना चाहती हैं, तो ग्रीन रंग की फूल स्लीव्स अनारकली सूट आपके लुक में चार चांद लगा देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
जयपुरी चुनरी सूट
अपनी सहेली की मेहंदी रस्म में स्टालिश लुक पाना चाहती हैं तो आप जयपुरी चुनरी सूट पहनें। ये सूट समर सीजन के लिए बेस्ट ऑपशन है। ये आपको गर्मी से राहत देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
शरार प्लाजो सूट
अगर आपको गर्मियों की शादी में खुला-खुला आउटफिट पहनना पसंद करती हैं तो आपके लिए शरारा प्लाजो सूट बेस्ट ऑपशन हो सकता है। ये आपको सबसे अलग और स्टालिश टच देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
ग्रीन पटियाला सूट
ग्रीन पटियाला सूट आपके लुक बेहद खूबसूरत और फैशनेबल लुक दे रहा। आप दोस्त की शादी से लेकर बहन की शादी में भी ऐसी सूट पहनें तो लोगों की नजर आपके ऊपर ही टिकी रहेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लावर प्रिंट अनारकली सूट
फूल स्लीव्स के साथ हैवी घेरे वाला ये अनारकली सूट बहुत ही प्यारा नजर आ रहा। आप किसी भा शादी मेहंदी या अन्य रस्म में इस सूट के साथ स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।