Hindi

Aakanksha Singh सी 7 साड़ी, पहन हवाओं में उड़ती फिरेंगी

Hindi

ड्यूल शेड्स साड़ी

येलो और लाइट ग्रीन मिक्स पेपर कॉटन साड़ी में आकांक्षा गॉर्जियस लग रही हैं। इस तरह की लाइटवेट साड़ी समर के लिए परफेक्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

एमराल्ड ग्रीन सिल्क साड़ी

वट सावित्री व्रत में आप एमराल्ड ग्रीन साड़ी पहनकर फ्रेश लुक पा सकती हैं। सिल्क साड़ी के बॉर्डर पर सिल्वर जरी का काम किया गया है।इसे ट्रेडिशनल या मॉर्डन ब्लाउज के साथ जोड़ सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ व्हाइट ग्लिटरी साड़ी

नाइट पार्टी या रिसेप्शन में चमकदार लुक पाने के लिए आप ग्लिटरी साड़ी पहन सकती हैं। स्लीवलेस या ट्यूब ब्लाउज के साथ आप इस तरह की साड़ी पहनकर कयामत ढाह सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

रेड प्रिटेंड जॉर्जेट साड़ी

रेड कलर के प्रिटेंड जॉर्जेट साड़ी में आकांक्षा सेंसुअल लुक दे रही हैं। नई नवेली दुल्हन ओपन हेयर और बिंदी के साथ इस तरह की साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी ब्लू साड़ी

समर में वेडिंग पार्टी में आप इस तरह की ब्लू साड़ी पहन सकती हैं। पूरी साड़ी पर सिल्वर कलर में हैवी एंब्रॉयडरी किया गया है। डीप नेक ब्लाउज के साथ साड़ी पेयर करें।

Image credits: instagram
Hindi

ब्राइन ऑर्गेंजा साड़ी

ब्राउन कलर के ऑर्गेंजा साड़ी में आकांक्षा गॉर्जियस लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आप किसी भी खास ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।1-3 हजार के बीच में इस पैटर्न की साड़ी आ जाएगी।

Image credits: instagram

साड़ी लुक में चार चांद लगाएंगे, ये 7 स्टड इयररिंग्स डिजाइंस

बेस्ट फ्रेंड की मेहंदी में लगेंगी हसीन, Green Suit में बिखेरें जलवा

Haldi पर दिखेगा बन्नों का स्वैग ! 4K में खरीदें Stylish Salwar Suit

Over Slim नहीं लगेंगी पतली गर्ल, पहनें मेधा शंकर से 5 सूट