Hindi

वट सावित्री पर पहनें श्वेता तिवारी से साड़ी, लगेंगी सुंदर+संस्कारी बहू

Hindi

जरी वर्क रेड साड़ी

जरी वर्क रेड साड़ी में श्वेता तिवारी का ये लुक ट्रेडिशनल नजर आ रहा। आप आपकी नई-नई शादी हुई है तो आप ऐसी साड़ी जरूर पहनें। आप इसमें संस्कारी बहू लगेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लू कटवर्क हैवी साड़ी

डार्क ब्लू हैवी कट वर्क साटन शिफॉन साड़ी बेहद खूबसूरत लुक दे रहा। श्वेता तिवारी इस साड़ी में बेहद प्यारी नजर आ रही हैं इसके साथ उन्होंने मैचिंग ब्लाउज और खूबसूरत इयररिंग्स पहना है

Image credits: pinterest
Hindi

रेड साड़ी

श्वेता तिवारी रेड साड़ी में हॉट नजर आ रही। इसके साथ उन्होंने ब्लैक नेट मिरर वर्क ब्लाउज पहना है। जो उनके लुक खूबसूरत टच दे रहा। आप भी पूजा में ऐसे लुक चाहती हैं तो इन्हें फॉलो करें

Image credits: pinterest
Hindi

पीच रंग की साड़ू

बेल्ट वाली रेडी टू वियर साड़ी वट सावित्री में पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। अगर आपको भी साड़ी पहनना झंझट लगता है तो आप ऐसी साड़ी खुद के लिए ले सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मरून हैवी वर्क साड़ी

शादी के बाद पहली बार वट सावित्री का व्रत रखने जा रही हैं तो आप श्वेता तिवारी के इस लुक को कॉपी करें। इस मल्टी कलर साड़ में बला की खूबसूत लगेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

हैंड वर्क साड़ा

श्वेती ने पाउडर ब्लू रंग की साड़ी पहना है जो उनके लुक को क्लासिक टच दे रहा। आप इस पूजा में ऐसी ही साड़ी पहनें। आप भीड़ में सबसे अलग और सुंदर नजर आएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

प्लेन साटन साड़ी

रानी कलर के प्लेन साटन साड़ी में श्वेता तिवारी बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने मैंचिंग कलर के स्लीवलेस ब्लाउज में हुस्न परी नजर आ रही। आप भी इस लुक को कॉपी करें।

Image credits: pinterest

5 सिंपल सूट लगेंगे A-Class! साई पल्लवी की तरह करें स्टाइलिंग

Aakanksha Singh सी 7 साड़ी, पहन हवाओं में उड़ती फिरेंगी

साड़ी लुक में चार चांद लगाएंगे, ये 7 स्टड इयररिंग्स डिजाइंस

बेस्ट फ्रेंड की मेहंदी में लगेंगी हसीन, Green Suit में बिखेरें जलवा