कम हाइट में दिखेंगी सेठानी! चुनें Falaq से 6 चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी
Other Lifestyle May 09 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
सिल्क जरी बॉर्डर साड़ी
ऑरेंज कलर की साड़ी का बॉर्डर गोल्डन जरी से सजा हुआ है। बूटा प्रिंट की साड़ी के साथ फलक ने जारी वाला ब्लाउज स्टाइल किया है। आप भी ऐसा लुक अपना सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पर्पल हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी
हैवी एंब्रॉयडरी वाली पर्पल साड़ी में डॉट लुक इसे खास बना रहा है। साड़ी का चौड़ा बॉर्डर और फलक का फैशनेबल हेयरस्टाइल ओवरऑल लुक खास बना रहा है।
Image credits: instagram- falaqnaazz
Hindi
किरन बॉर्डर साड़ी
येलो साड़ी के बॉर्डर में किरन लेस वर्क इसे रिच लुक दे रहा है। आप भी फलक नाज के जैसे साड़ी के हैवी बॉर्डर चुनें और सिंपल लुक को खास बनाएं।
Image credits: instagram- falaqnaazz
Hindi
सिल्वर जरी ग्रीन साड़ी
ग्रीन कलर की साड़ी में चौड़े बॉर्डर को सिल्वर जरी से सजाया गया है। साथ में फलक ने हल्की ज्वेलरी पहन ओवरऑल लुक को गॉर्जियस बना दिया है।
Image credits: instagram- falaqnaazz
Hindi
पिंक चौड़े बॉर्डर की साड़ी
फलक नाज की चौड़े बॉर्डर की साड़ी में किरण वर्क किया गया है। भले ही साड़ी दिखने में हैवी लग रही है लेकिन ऐसी साड़ियां पहनने में काफी कंफर्टेबल फील कराती हैं।
Image credits: instagram- falaqnaazz
Hindi
गोल्डन बॉर्डर साड़ी
आइवरी साड़ी में गोल्डन चौड़ा बॉर्डर दिया गया है। साड़ी में भले ही हैवी एंब्रॉयडरी वर्क ना हो लेकिन साथ में पहना गया चिकनकारी नेट ब्लाउज इसे खास बना रहा है।