Hindi

कम हाइट में दिखेंगी सेठानी! चुनें Falaq से 6 चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी

Hindi

सिल्क जरी बॉर्डर साड़ी

ऑरेंज कलर की साड़ी का बॉर्डर गोल्डन जरी से सजा हुआ है। बूटा प्रिंट की साड़ी के साथ फलक ने जारी वाला ब्लाउज स्टाइल किया है। आप भी ऐसा लुक अपना सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

पर्पल हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी

हैवी एंब्रॉयडरी वाली पर्पल साड़ी में डॉट लुक इसे खास बना रहा है। साड़ी का चौड़ा बॉर्डर और फलक का फैशनेबल हेयरस्टाइल ओवरऑल लुक खास बना रहा है। 

Image credits: instagram- falaqnaazz
Hindi

किरन बॉर्डर साड़ी

येलो साड़ी के बॉर्डर में किरन लेस वर्क इसे रिच लुक दे रहा है। आप भी फलक नाज के जैसे साड़ी के हैवी बॉर्डर चुनें और सिंपल लुक को खास बनाएं। 

Image credits: instagram- falaqnaazz
Hindi

सिल्वर जरी ग्रीन साड़ी

ग्रीन कलर की साड़ी में चौड़े बॉर्डर को सिल्वर जरी से सजाया गया है। साथ में फलक ने हल्की ज्वेलरी पहन ओवरऑल लुक को गॉर्जियस बना दिया है।

Image credits: instagram- falaqnaazz
Hindi

पिंक चौड़े बॉर्डर की साड़ी

फलक नाज की चौड़े बॉर्डर की साड़ी में किरण वर्क किया गया है। भले ही साड़ी दिखने में हैवी लग रही है लेकिन ऐसी साड़ियां पहनने में काफी कंफर्टेबल फील कराती हैं।

Image credits: instagram- falaqnaazz
Hindi

गोल्डन बॉर्डर साड़ी

आइवरी साड़ी में गोल्डन चौड़ा बॉर्डर दिया गया है। साड़ी में भले ही हैवी एंब्रॉयडरी वर्क ना हो लेकिन साथ में पहना गया चिकनकारी नेट ब्लाउज इसे खास बना रहा है।

Image credits: instagram- falaqnaazz

शौहर के साथ शाम होगी गुलाबी, पहनें ये 8 गुलाबी शरारा सेट

स्पेस के साथ मॉम को मिलेगा Full Style, बेबी के लिए खरीदें 6 Diaper Bag

वट सावित्री पर पहनें श्वेता तिवारी से साड़ी, लगेंगी सुंदर+संस्कारी बहू

5 सिंपल सूट लगेंगे A-Class! साई पल्लवी की तरह करें स्टाइलिंग