Hindi

आपने की युद्ध की तैयारी?जानिए इमरजेंसी किट में क्या-क्या रखना है जरूरी

Hindi

इमरजेंसी सिचुएशन में क्या करें

भारत और पाकिस्तान के बीच जिस तरह से जंग छिड़ी हुई है उस बीच अगर आप भी युद्ध के साए में रह रहे हैं, तो आप किसी सुरक्षित जगह पर जाएं और अपने साथ एक इमरजेंसी किट जरूर रखें।

Image credits: Freepik
Hindi

कब यूज करें सर्वाइवल किट

इमरजेंसी या सर्वाइवल किट को आप तैयार करके रखें और जब भी इमरजेंसी सायरन बजे, तो इस किट को अपने साथ लेकर किसी सुरक्षित जगह पर जाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

सर्वाइवल किट में क्या रखें

होम मिनिस्ट्री की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार आप एक इमरजेंसी बैग तैयार करें। इस बैग में पानी की दो से तीन बोतल, जरूरत के हिसाब से लंबे समय तक चलने वाला रेडी-टू-ईट खाना जरूर रखें।

Image credits: Freepik
Hindi

फर्स्ट एड किट और स्लीपिंग बैग

सर्वाइवल किट में आप अपना फर्स्ट एड बॉक्स यानी कि जरूरी दवाई, बैंडेज, पेनकिलर, एंटीसेप्टिक क्रीम और एक स्लीपिंग बैग जरूर रखें। इसमें हैंड सेनीटाइजर, टूथब्रश और नहाने की चीजें रखें।

Image credits: Freepik
Hindi

एसेंशियल चीजें रखें

बैटरी से चलने वाली टॉर्च, एक्स्ट्रा बैटरी, पॉकेट रेडियो जरूरी निर्देशों के सुनने के लिए आपके पास होना चाहिए। इसके अलावा आप इस इमरजेंसी किट में एक से दो जोड़ी कपड़े रखें।

Image credits: Freepik
Hindi

आईडी, मोबाइल और चार्जर

सर्वाइवल किट में अपनी एक आइडेंटी कार्ड जरूर रखें। इसके अलावा मोबाइल, चार्ज, पावर बैंक, सोलर एनर्जी से चलने वाली चीजें भी इसमें रख सकते हैं।

Image credits: Freepik

रोम-रोम में बस जाएगा मां के लिए प्यार, मदर्स डे पर बनवाएं ये ट्रेंडी MOM Tattoo

Mehndi में इंप्रेस करेंगी 5 हेयरस्टाइल, सब बार-बार खींचेंगे फोटो

कहलाएंगी संस्कारों की खान! खास मौकों पर चुनें 6 स्लीवलेस अनारकली

Fatima Sana से बनवाएं कट स्लीव ब्लाउज, नहीं हटेगी हसबैंड की नजर