आपने की युद्ध की तैयारी?जानिए इमरजेंसी किट में क्या-क्या रखना है जरूरी
Other Lifestyle May 10 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Freepik
Hindi
इमरजेंसी सिचुएशन में क्या करें
भारत और पाकिस्तान के बीच जिस तरह से जंग छिड़ी हुई है उस बीच अगर आप भी युद्ध के साए में रह रहे हैं, तो आप किसी सुरक्षित जगह पर जाएं और अपने साथ एक इमरजेंसी किट जरूर रखें।
Image credits: Freepik
Hindi
कब यूज करें सर्वाइवल किट
इमरजेंसी या सर्वाइवल किट को आप तैयार करके रखें और जब भी इमरजेंसी सायरन बजे, तो इस किट को अपने साथ लेकर किसी सुरक्षित जगह पर जाएं।
Image credits: Freepik
Hindi
सर्वाइवल किट में क्या रखें
होम मिनिस्ट्री की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार आप एक इमरजेंसी बैग तैयार करें। इस बैग में पानी की दो से तीन बोतल, जरूरत के हिसाब से लंबे समय तक चलने वाला रेडी-टू-ईट खाना जरूर रखें।
Image credits: Freepik
Hindi
फर्स्ट एड किट और स्लीपिंग बैग
सर्वाइवल किट में आप अपना फर्स्ट एड बॉक्स यानी कि जरूरी दवाई, बैंडेज, पेनकिलर, एंटीसेप्टिक क्रीम और एक स्लीपिंग बैग जरूर रखें। इसमें हैंड सेनीटाइजर, टूथब्रश और नहाने की चीजें रखें।
Image credits: Freepik
Hindi
एसेंशियल चीजें रखें
बैटरी से चलने वाली टॉर्च, एक्स्ट्रा बैटरी, पॉकेट रेडियो जरूरी निर्देशों के सुनने के लिए आपके पास होना चाहिए। इसके अलावा आप इस इमरजेंसी किट में एक से दो जोड़ी कपड़े रखें।
Image credits: Freepik
Hindi
आईडी, मोबाइल और चार्जर
सर्वाइवल किट में अपनी एक आइडेंटी कार्ड जरूर रखें। इसके अलावा मोबाइल, चार्ज, पावर बैंक, सोलर एनर्जी से चलने वाली चीजें भी इसमें रख सकते हैं।