Hindi

दिल विल प्यार व्यार गाएंगे सैयां जी, पहनें Hrishitaa Bhatt सी साड़ी

Hindi

पोल्का प्रिंट साड़ी

अगर आपको कभी-कभी रेट्रो लुक रखना पसंद है तो पोल्का प्रिंट साड़ी कैरी कर सकती हैं। व्हाइट एंड ब्लैक पोल्का प्रिंट साड़ी आप खरीद सकती हैं। 850 रु. से लेकर 1250 रु. में साड़ी आ जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

रॉयल ब्लू शिफॉन साड़ी

रॉयल ब्लू शिफॉन साड़ी हर उम्र की महिलाओं पर जचती है। आप इस तरह की साड़ी डेली वियर या फिर आउटिंग के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पर्पल प्लेन साड़ी विद लॉन्ग कोट

अगर आप अपनी साड़ी लुक को फ्यूजन टच देना चाहती हैं तो प्लेन साड़ी के साथ बेल्ट या फिर लॉन्ग हैवी वर्क कोट पनह सकती हैं। आप ऋषिता भट्ट जैसे लुक को रिक्रिएट करके महफिल लूट सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ व्हाइट गोल्डन वर्क सिल्क साड़ी

ऋषिता भट्ट की तरह सिल्क साड़ी एवरग्रीन होती है। ऑफ व्हाइट साड़ी पर गोल्डन जरी का काम बहुत ही शानदार लगता है। उम्र के साथ इस साड़ी की खूबसूरती बढ़ती है।

Image credits: instagram
Hindi

रेडी टू वियर पिंक साड़ी

अगर आपको साड़ी पहनना पसंद है लेकिन ड्रैपिंग नहीं आती है तो रेडी टू वियर साड़ी के ढेरो ऑप्शन मौजूद हैं। पिंक कलर की साड़ी के साथ आप सीक्वेंस वर्क ब्लाउज पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्रैप्स प्रिंट शरारा साड़ी

शरारा साड़ी भी इन दिनों ट्रेंड में हैं। स्ट्रैप्स प्रिंट शरारा साड़ी पहनकर आप स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। इस तरह की फ्यूजन साड़ी आपको 3 हजार के अंदर मिल जाएंगी।

Image credits: instagram

ग्लैमरस लुक पाने के लिए पहनें 7 ट्रेंडी शरारा सूट, देखें शानदार डिजाइन

क्या आपने कर ली है युद्ध की तैयारी? जानिए इमरजेंसी किट में क्या-क्या रखना है जरूरी

रोम-रोम में बस जाएगा मां के लिए प्यार, मदर्स डे पर बनवाएं ये ट्रेंडी MOM Tattoo

Mehndi में इंप्रेस करेंगी 5 हेयरस्टाइल, सब बार-बार खींचेंगे फोटो