Hindi

Dry Skin के लिए 7 DIY मॉइश्चराइज़र, जो देंगे सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन

Hindi

शहद और अंडे का पीला भाग

ड्राई स्किन के लिए टॉप नेचुरल रेमेडीज में शहद और अंडे का पीला हिस्सा होता है। बराबर मात्रा में दोनों को मिलाकर चेहरे पर लगाने से स्किन खिल उठता है। स्किन सुपर सॉफ्ट हो जाता है।

Image credits: Our own
Hindi

एलोवेरा और दूध

ड्राई स्किन के लिए एलोवेरा और दूध भी पावरफुल कॉम्बिनेशन हैं। एलोवेरा जेल में मिल्क पाउडर मिलाएं। फेस पर लगाए और इसे सूखने पर धो दें।

Image credits: freepik
Hindi

शहद और दूध

शहद और दूध को बराबर मात्रा में मिलाकर चेहरे पर लगाएं। यह टोनर और मॉइश्चराइज़र दोनों का काम एक साथ करता है। सूखने के बाद इसे धो दें। इससे स्किन हाइड्रेटेड रहता है।

Image credits: social media
Hindi

नारियल का तेल

नारियल का तेल भी हर तरह के स्किन टाइप के लिए परफेक्ट है। यह स्किन को डीप जाकर पोषण पहुंचाता है। रात में सोने से पहले नारियल तेल जरूर लगाएं। ये ड्राइनेस को दूर कर देता है।

Image credits: pexels
Hindi

तिल का तेल

तिल का तेल ठंड के मौसम में बेहतरीन मॉइश्चराइज़र होता है। एंटीऑक्सीडेंट, मिनरल्स और प्रोटीन से भरपूर इस तेलन को लगाने से स्किन से ड्राई पैच हट जाते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

दही और केला

दही और केला एक साथ मिलकर स्किन के टेक्सचर को ठीक करते हैं और इसे मॉइश्चराइज़र करते हैं। आधा पके हुए केले में दही मिलाएं। पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो दें।

Image credits: freepik
Hindi

शहद और एवोकाडो

शहद और एवोकाडो भी मिलाकर चेहरे पर लगाने से स्किन की ड्राइनेस खत्म हो जाती है। एक एवोकाडो में 2 चम्मच शहद मिलाए और चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो दें।

Image credits: social media

Mother's Day 2025: मां की ममता की होगी बरसात, भेजें मदर्स डे पर ये प्यारे मैसेज

लंबे गुथे बाल नहीं लगेंगे पुराना फैशन! चुनें Jacqueline से ब्रेड हेयरस्टाइल

हुस्न की अदा देख मर मिटेगा परवाना, पहनें Adah Sharma से 8 घेरदार लहंगे

9 Aloe Vera फेक पैक, स्किन की 50+ प्रॉब्लम होंगी खत्म