आप जैकलीन फर्नांडीज की तरह लंबे बालों की ब्रेड को सिंपल की बजाय खास तरीके से सजा सकते हैं। आप कलरफुल रिबन से बालों को सजाएं।
हेयर एसेसरीज को ब्रेड में लगाकर आप एथनिक लुक में सजाएं। साथ में आप लंबी चोटी को फैंसी लुक दे सकती हैं।
आप ब्रेड को फैशनेबल लुक देने के लिए बैंग्स क्रिएट कर सकती हैं। इसे चाहे तो इंडो वेस्टर्न ड्रेस के साथ ट्राई करें।
आप लहंगा के साथ ब्रेड बना रही हैं तो परांदा लगा सकती हैं। परांदा दिखने में काफी खूबसूरत लगते हैं।
जैकलीन फर्नाडीज ने एथनिक लुक के साथ लॉन्ग ब्रेड बनाई गई है। आप ब्रेड बनाना चाहती हैं तो पुराना लुक छोड़ फिशटेल ब्रेड से खुद को सजा सकती हैं।
कॉलेज गोइंग गर्ल एक के बजाय 2 लंबी ब्रेड बनाकर खुद को सजा सकती हैं। सेंटर पार्ट बनाकर दो ब्रेड बनाएं और चाहे तो कलरफुल बैंड का इस्तेमाल करें।
हुस्न की अदा देख मर मिटेगा परवाना, पहनें Adah Sharma से 8 घेरदार लहंगे
9 Aloe Vera फेक पैक, स्किन की 50+ प्रॉब्लम होंगी खत्म
शादियों में पहनें लाइटवेट Organza Saree, इन एक्ट्रेस से लें इंस्पिरेशन
Creativity देखकर मॉम देंगी Blessings, Mother's Day पर बनाएं ये प्यारी Drawing