सिंपल सोबर और ग्लैमरस लुक चाहिए तो साड़ी और लहंगे के लिए बनवाएं इस तरह के बैकलेस ब्लाउज, इस तरह के ब्लाउज में नहिं रहेगी फिटिंग की टेंशन।
काया लगेगी अप्सरा सी सुंदर साड़ी को मॉर्डन लुक देने के लिए पहनें स्लीवलेस ब्लाउज की ये डिजाइन, जो दिखने ही नहीं पहनने पर आपके पुरे लुक को करेगी चेंज।
लहंगा हो या फिर साड़ी इस तरह के डिजाइनिर फुल स्लीव पैटर्न में जीरो नेकलाइन ब्लाउज बढ़ाएगी आपके तन की सुंदरता।
थ्री-फोर्थ स्लीव में एंब्रॉयडेड ब्लाउज की ये डिजाइन दिखने में तो शानदार है साथ ही साड़ी लहंगे के साथ पेयर करने पर आपको देगी स्टाइलिश लुक।
वी नेकलाइन में ब्लाउज की ये डिजाइन काफी प्यारी और ट्रेडिश्ल टच दे रही है, साड़ी को देना हा प्रॉपर ट्रेडिश्नल टच तो ये ब्लाउज परफेक्ट है।
स्कूप नेकलाइन में ये एंब्रॉयडेड ब्लाउज आपके साड़ी को देगा डिजाइनर लुक। दिखने में शानदार और स्टाइलिश पहनने पर बढ़ाएगा साड़ी की सुंदरता।
सांवली का ताना नहीं देगा कोई! Radhika Apte की 5 साड़ी से खिलेगी रंगत
सूर्य सा चमकेगा बेटे की किस्मत, रखें गुणवान नाम, जिसके अर्थ हैं खास
Dry Skin के लिए 7 DIY मॉइश्चराइज़र, जो देंगे सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन
Mother's Day 2025: मां की ममता की होगी बरसात, भेजें मदर्स डे पर ये प्यारे मैसेज