ड्रॉइंग रूम के लिए चुनें 6 Trendy Wall Clock, घर दिखेगा लग्जरी विला
Other Lifestyle May 10 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
बटरफ्लाई पैटर्न वॉल क्लॉक
बटरफ्लाई पैटर्न में ये वॉल क्लॉक आपके ड्रॉइंग रूम को देगा रॉयल और स्टाइलिश लुक। इसमें साइज आप अपने हॉल के साइज के अनुसार ले सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
लीफ पैटर्ल डिजाइन वॉल क्लॉक
लीफ पैटर्न वॉल क्लॉक का ये पैटर्न दिखने में तो काफी खूबसूरत और बड़ा है। ये वॉल क्लॉक हॉल को देगा शानदार खूबसूरती।
Image credits: Pinterest
Hindi
रेसिन आर्ट वॉल क्लॉक
ड्रॉइंग रूम को देना है डिजाइनर और शानदार लुक तो इस तरह रेसिन आर्ट वाले कस्टमाइज वॉल क्लॉक भी ले सकती हैं, इस क्लॉक को आप कस्टमाइज भी करवा सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मेटल एंड प्लाइवुड क्लॉक
गोल और चौकोर क्लॉक से बोर हो गए हैं, तो आप इस तरह मेटल में प्लाइवुड वाले शानदार डिजाइनर वॉल क्लॉक ड्रॉइंग रूम के स्टेंडर्ड को बढ़ाने के लिए ले सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
वॉल क्लॉक विथ लाइट
ड्रॉइंग रूम दिखे लग्जरी विला सी स्टाइलिश तो आप इस तरह स्क्वायर और सर्कल पैटर्न में खूबसूरत वॉल क्लॉक ले सकती हैं, जो हॉल में दिखेगा बेहतरीन।
Image credits: Pinterest
Hindi
मून पैटर्न वॉल क्लॉक
ड्रॉइंग रूम के लिए चाहिए यूनिक वॉल क्लॉक तो इस तरह मून या सन पैटर्न में वॉल क्लॉक ले सकती हैं, ये दिखने में यूनिक और इसमें एलइडी लाइट भी आ जाएगा।