सिंपल लेकिन एलिगेंट डिजाइन के लिए आप मां को क्लासिक टोट बैग (Classic Tote Bag) दे सकती हैं। ये बड़े साइज के होने की वजह बहुत स्पेसियस होते हैं। ऑफिस या शॉपिंग के लिए परफेक्ट रहेगे।
Image credits: instagram
Hindi
हार्ट शेप शोल्डर बैग
मां को प्यार जताना चाहती हैं तो हार्ट शेप शोल्डर बैग (Shoulder Bag) गिफ्ट करें। फॉर्मल और ट्रेडिशनल लुक के बीच का ये परफेक्ट बैलेंस है। पार्टीज जैसे फंक्शन के लिए अच्छा ऑप्शन है।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्डन शॉलिड क्लच बैग
उन मॉम्स के लिए जो हमेशा अप टू डेट लगना चाहती हैं ये गोल्डन शॉलिड क्लच बैग परफेक्ट रहेगा। वाकई इसे जब-जब वो लेकर चलेंगी एकदम रॉयल रानी लगेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
एम्ब्रॉयडरी पोटली बैग
एथनिक लुक के लिए एम्ब्रॉयडरी पोटली बैग (Embroidered Potli) आइडियल है। ये शादी या त्यौहारों के मौकों परमां की ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ खूब जचेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
हैंडक्राफ्टेड कॉटन या खादी बैग
हैंडक्राफ्टेड कॉटन या खादी बैग (Handmade Eco Bag) भी आप मॉम को दे सकती हैं। ये सस्टेनेबल और एथनिक टच के साथ हल्के, इको-फ्रेंडली होते हैं। मॉम की सिंपल पसंद के लिए ये सही रहेगा।
Image credits: social media
Hindi
स्लिंग बैग विद डेनिम फैब्रिक
मॉडर्न लुक वाली मॉम्स के लिए स्लिंग बैग (Sling Bag) ही सबसे बेस्ट हैं। ये हल्का और हैंडी होते हैं। इसमें आपकी मां स्मार्टफोन, वॉलेट, चश्मा जैसी चीजें आसानी से रख सकेंगी।