office में पाना है इंटेलेक्चुअल लुक, तो कॉटन साड़ी को ऐसे करें स्टाइल
Other Lifestyle May 11 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
ऑफिस में कॉटन की साड़ी का कमाल
कॉटन साड़ी आपकी पर्सनालिटी को पूरी तरह बदल देती है अगर उसे सही तरीके से स्टाइल किया जाए। क्लासिक और इंटेलेक्चुअल के लिए आप दिखाए गए कुछ साड़ी लुक आजमा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
फुल स्लीव्स ब्लाउज विद साड़ी
कॉटन साड़ी को अगर आप फुल स्लीव्स और फुल नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ पहनकर एक खूबसूरत लुक पा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज के साथ साड़ी को कुछ इस तरह से पहनें।
Image credits: pinterest
Hindi
पतले पल्लू विद स्क्वायर नेक ब्लाउज
स्ट्रैप्स कॉटन साड़ी के पल्लू को ओपन करने की बजाए ऐसे ड्रेप करें। इससे आप की लंबाई बढ़ी हुई नजर आएगी।
Image credits: pinterest
Hindi
स्कार्फ स्टाइल पल्लू विद लॉन्ग कुर्ती
ऑफिस में इंटेलेक्चुअल पाने के लिए आप साड़ी को ऐसे भी स्टाइल कर सकती हैं। शॉर्ट कुर्ती के साथ साड़ी पहनें और पल्लू को स्कार्फ की तरह कैरी करें।
Image credits: pinterest
Hindi
चौड़ा पल्लू विद हाफ स्लीव्स ब्लाउज
हाफ स्लीव्स राउंड नेक ब्लाउज के साथ आप कॉटन साड़ी को ऐसे भी पहन सकती हैं। पतले पल्लू की जगह चौड़ा पल्लू बनाकर पिन से टक करें।
Image credits: pinterest
Hindi
ओपन पल्लू विद स्कार्फ लुक
ऑफिस में पल्लू को संभालने के झंझट से भी यह लुक आपको आजाद कर देगा। आप साड़ी को ट्रेडिशनल तरीके से पहनें और फिर पल्लू को पीछे से आगे की तरफ लाते हुए स्कार्फ बनाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
स्लीवलेस ब्लाउज विद ओपन पल्लू
कॉटन साड़ी को आप मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी करें और ओपन पल्लू करके खुद के लुक को इलेक्ट्रिफाई करें। ऑक्सीडाइज झुमका लुक में चार-चांद लगाने का काम करेगी।