आंखों की नजाकत से घायल हो जाएंगे पिया! चुनें अदा शर्मा से 5 मेकअप लुक
Other Lifestyle May 11 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
नैचुरक लुक के लिए अदा शर्मा सा मेकअप
आप एक्ट्रेस अदा शर्मा सा मेकअप कर खुद को सजा सकती हैं। हल्का फाउंडेशन और प्राइमर लगाएं और फिर न्यूड रेड लिपिस्टिक से होठों को सजाएं।
Image credits: social media
Hindi
ब्राउन काजल लगेगा कमाल
आप आंखों को मिनिमल लुक देने के लिए अदा शर्मा की तरह ब्लैक के बजाय ब्राउन आईलाइन लगा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
आंखों में लगाएं विंग्ड आईलाइनर
अदा शर्मा ने रेड लिपिस्टिक के साथ आंखों को विंग्ड आईलाइनर से सजाया है। आप भी खास मौकों पर वेस्टर्न ड्रेस के साथ ऐसा मेकअप लुक अपना सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
आईब्रो मेकअप न करें इग्नोर
अगर आपकी आइब्रो अदा शर्मा की तरह घनी है तो आप उन्हें थ्रेड कराकर ब्रो पेंसिल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे ओवरऑल मेकअप बेहतर दिखेगा।
Image credits: social media
Hindi
लाइट आईशैडो का इस्तेमाल
आंखों को सजाने के लिए अदा शर्मा ने न्यूड लिपिस्टिक के साथ रेड शेड आईशैडो का इस्तेमाल किया। आप भी मिनिमल लुक के लिए अदा शर्मा का डीसेंट लुक क्रिएट करें।