Hindi

सब रोककर पूछेंगे दाम! जब New Age Mother स्टाइल करेंगी 6 Blouse Designs

Hindi

सितारा वर्क सिल्वर रैप ब्लाउज

सितारा वर्क एंब्रॉयडरी ब्लाउज का ट्रेंड लौट लाया है। टेलर से ऐसी डिजाइन सिलवा सकती हैं या रेडीमेड 500-700 में खरीद सकती हैं। प्लेन साड़ी संग ये नई मॉम पर गजब लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

सेसी ऑफ शोल्डर ब्लाउज

मल्टीकलर यू नेक ब्लाउज डिजाइन को किसी भी साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं। इसमें सीक्वेंस क्लस्टर्स और सिल्क का काम किया गया है। आप हैवी नेकलेस के साथ इसे टीमअप करें।

Image credits: instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्रालेट ब्लाउज

मदर्स पर ऐसे ब्रालेट ब्लाउज कमाल लगते हैं। लहंगा हो या साड़ी दोनों को फ्यूजन लुक देने के लिए आप इसे ऑप्शन बनाएं। मार्केट में हजार रुपए में हॉल्टर नेक ब्रालेट ब्लाउज मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्रॉड स्लीव प्रिंटेड स्क्वायर नेक ब्लाउज

सिल्क फैब्रिक आप प्रिंटेड ब्लाउज डिजाइन चुनें। ये इन दिनों खूब ट्रेंड कर रहा है। आप वीनेक या फिर स्क्वायर नेक लाइन में ये डिजाइन चुन सकती हैं। रानी हार आउटफिट संग खिलेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल प्लेन पैटर्न ब्लाउज

प्लेन ब्लाउज डिजाइन को किसी भी साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं। इसमें पाइनिंग से नया एलिमेंट ऐड करें। आप हैवी नेकलेस के साथ इसे टीमअप करें।

Image credits: instagram
Hindi

फुल स्लीव कीहोल ब्लाउज डिजाइन

प्रिंटेड ब्लाउज ज्यादातर साड़ी के साथ वियर करने पर कमाल लगते हैं। लेकिन साड़ी के साथ एक्सीपेरीमेंट करना पसंद है तो टेलर ये फुल स्लीव कीहोल ब्लाउज सिलवाकर अट्रेक्टिव लगें।

Image credits: Pinterest

Prachi Desai जैसी दिखेंगी प्यारी ! चुनें 6 Stylish Designer Saree

office के लिए रखना है इंटेलेक्चुअल लुक, तो Cotton Saree को ऐसे करें स्टाइल

आंखों की नजाकत से घायल हो जाएंगे पिया! चुनें अदा शर्मा से 5 मेकअप लुक

New Age Mother रहें सबसे आगे, वार्डरोब में रखें ये 7 सूट सेट