सब रोककर पूछेंगे दाम! जब New Age Mother स्टाइल करेंगी 6 Blouse Designs
Other Lifestyle May 11 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
सितारा वर्क सिल्वर रैप ब्लाउज
सितारा वर्क एंब्रॉयडरी ब्लाउज का ट्रेंड लौट लाया है। टेलर से ऐसी डिजाइन सिलवा सकती हैं या रेडीमेड 500-700 में खरीद सकती हैं। प्लेन साड़ी संग ये नई मॉम पर गजब लुक देगा।
Image credits: Instagram
Hindi
सेसी ऑफ शोल्डर ब्लाउज
मल्टीकलर यू नेक ब्लाउज डिजाइन को किसी भी साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं। इसमें सीक्वेंस क्लस्टर्स और सिल्क का काम किया गया है। आप हैवी नेकलेस के साथ इसे टीमअप करें।
Image credits: instagram
Hindi
हॉल्टर नेक ब्रालेट ब्लाउज
मदर्स पर ऐसे ब्रालेट ब्लाउज कमाल लगते हैं। लहंगा हो या साड़ी दोनों को फ्यूजन लुक देने के लिए आप इसे ऑप्शन बनाएं। मार्केट में हजार रुपए में हॉल्टर नेक ब्रालेट ब्लाउज मिल जाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्रॉड स्लीव प्रिंटेड स्क्वायर नेक ब्लाउज
सिल्क फैब्रिक आप प्रिंटेड ब्लाउज डिजाइन चुनें। ये इन दिनों खूब ट्रेंड कर रहा है। आप वीनेक या फिर स्क्वायर नेक लाइन में ये डिजाइन चुन सकती हैं। रानी हार आउटफिट संग खिलेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंपल प्लेन पैटर्न ब्लाउज
प्लेन ब्लाउज डिजाइन को किसी भी साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं। इसमें पाइनिंग से नया एलिमेंट ऐड करें। आप हैवी नेकलेस के साथ इसे टीमअप करें।
Image credits: instagram
Hindi
फुल स्लीव कीहोल ब्लाउज डिजाइन
प्रिंटेड ब्लाउज ज्यादातर साड़ी के साथ वियर करने पर कमाल लगते हैं। लेकिन साड़ी के साथ एक्सीपेरीमेंट करना पसंद है तो टेलर ये फुल स्लीव कीहोल ब्लाउज सिलवाकर अट्रेक्टिव लगें।