हंसिका मोटवानी की तरह चमक जाएगा चेहरा, 2 इंग्रीडिएंट से बनाएं फेसमास्क
Other Lifestyle May 11 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
समर में स्किन की बज जाती है बैंड
गर्मी में धूप की मार से चेहरा झुलस जाता है और स्किन पर सनबर्न और रेडनेस नजर आने लगती है। इससे राहत पाने के लिए आप DIY घरेलू फेस मास्क बना सकती हैं वो भी दो चीजों से।
Image credits: social media
Hindi
हंसिका मोटवानी भी लगाती हैं
एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी भी इसे आजमानती हैं। वो सिर्फ दो चीज खीरा और दही को लेकर चेहरे को चमकाती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
फेस मास्क बनाने के सामाग्री
1 कप दही (प्लेन योगर्ट)
1 खीरा (कद्दूकस किया हुआ)
Image credits: social media
Hindi
कैसे बनाएं यह फेस मास्क?
एक बाउल लें।उसमें कद्दूकस किया हुआ खीरा डालें। अब उसमें दही मिलाएं। दोनों को अच्छी तरह मिक्स करें जब तक एक स्मूद पेस्ट न बन जाए।
Image credits: social media
Hindi
कैसे इस्तेमाल करें?
इस पेस्ट को साफ चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट तक छोड़ दें। ठंडे पानी से धो लें और कोई माइल्ड मॉइश्चराइज़र लगाएं।
Image credits: freepik
Hindi
इस मास्क के फायदे क्या हैं?
खीरा में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं। यह स्किन को ठंडक देता है और सनबर्न से जलन को शांत करता है। दही में लैक्टिक एसिड होता है जो स्किन को हाइड्रेट और ग्लोइंग बनाता है।