Hindi

हंसिका मोटवानी की तरह चमक जाएगा चेहरा, 2 इंग्रीडिएंट से बनाएं फेसमास्क

Hindi

समर में स्किन की बज जाती है बैंड

गर्मी में धूप की मार से चेहरा झुलस जाता है और स्किन पर सनबर्न और रेडनेस नजर आने लगती है। इससे राहत पाने के लिए आप DIY घरेलू फेस मास्क बना सकती हैं वो भी दो चीजों से।

Image credits: social media
Hindi

हंसिका मोटवानी भी लगाती हैं

एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी भी इसे आजमानती हैं। वो सिर्फ दो चीज खीरा और दही को लेकर चेहरे को चमकाती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फेस मास्क बनाने के सामाग्री

1 कप दही (प्लेन योगर्ट)

1 खीरा (कद्दूकस किया हुआ)

Image credits: social media
Hindi

कैसे बनाएं यह फेस मास्क?

एक बाउल लें।उसमें कद्दूकस किया हुआ खीरा डालें। अब उसमें दही मिलाएं। दोनों को अच्छी तरह मिक्स करें जब तक एक स्मूद पेस्ट न बन जाए।

Image credits: social media
Hindi

कैसे इस्तेमाल करें?

इस पेस्ट को साफ चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट तक छोड़ दें। ठंडे पानी से धो लें और कोई माइल्ड मॉइश्चराइज़र लगाएं।

Image credits: freepik
Hindi

इस मास्क के फायदे क्या हैं?

खीरा में  एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं। यह स्किन को ठंडक देता है और सनबर्न से जलन को शांत करता है। दही में लैक्टिक एसिड होता है जो स्किन को हाइड्रेट और ग्लोइंग बनाता है।

Image credits: Instagram

सब रोककर पूछेंगे दाम! जब New Age Mother स्टाइल करेंगी 6 Blouse Designs

Prachi Desai जैसी दिखेंगी प्यारी ! चुनें 6 Stylish Designer Saree

office के लिए रखना है इंटेलेक्चुअल लुक, तो Cotton Saree को ऐसे करें स्टाइल

आंखों की नजाकत से घायल हो जाएंगे पिया! चुनें अदा शर्मा से 5 मेकअप लुक