Adah Sharma के 5 सूट, टेलर को दिखाएं और अपना बनाएं!
Other Lifestyle May 11 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
A-लाइन लॉन्ग सलवार सूट
अदा की तरह आप एक एवरग्रीन A-लाइन लॉन्ग सलवार सूट चुन सकती हैं। इसपर सितारा या मिरर वर्क के साथ आप फैंसी डिजाइन चुनेंगी तो सबसे यूनिक लगेंगी। साथ में लाइट जूलरी पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड एंड स्टोन वर्क प्लाजो सूट सेट
प्रिंटेड सूट सेट कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते हैं। अदा शर्मा का ये सोबर और सिंपल प्रिंटेड एंड स्टोन वर्क प्लाजो सूट सेट भी देख लीजिए। इसे आप 1000 के बजट में रीक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
लॉन्ग लेंथ चूड़ीदार सूट सेट
सिंगल कलर में आप ऐसा लॉन्ग लेंथ चूड़ीदार सूट सेट बनवा सकती हैं। ये आपको रेडीमेड भी मिल जाएगा या आप चाहें तो इसे कस्टमाइज भी करा सकती हैं। इसे कंट्रास्ट दुपट्टा संग पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
पर्ल वर्क वाइट धोती सूट सेट
आइवरी कलर में सूट पहनने का मन है तो आप अदा शर्मा जैसा सिंपल पर्ल वर्क वाइट धोती सूट सेट बनवा सकती हैं। इसे कट स्लीव में बनवाएंगी तो लुक ज्यादा फैंसी दिखेगा।
Image credits: instagram
Hindi
डबल कलर शेड गरारा सूट
आप 2 पेस्टल कलर को मिलाकर भी ऐसा डबल कलर शेड गरारा सूट बनवा सकती है। शॉर्ट कुर्ती के साथ फ्लेयर्ड स्टाइल शरारा बहुत ही गजब लगेगा। इसे आप नेट दुपट्टा संग वियर करें।