बबल ब्रेेड हेयर स्टाइल आजकल काफी ट्रेंड में है, अपनी सुंदरता को बढ़ाने के लिए आप ऐसे बबल ब्रेड हेयर स्टाइल बनाएं और दिखें सबसे प्यारी।
Image credits: Pinterest
Hindi
वेवी ओपन हेयर लुक
लंबे बाल हो या छोटे सूट, सलवार और साड़ी के साथ इस तरह बालों को खुला करके वेवी लुक दे सकती हैं। आप चाहें तो बालों को बीच से पार्ट करके मांगटिका भी लगा सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
ओपन हेयर विथ गजरा
बाल लंबे हो या फिर छोटे आप इस तरह बालों को ओपन लुक देकर इस तरह बालों में गजरा लगा सकती हैं। ये आपको ट्रेंडी और ट्रेडिश्नल लुक देगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
साइड ब्रेडेड हेयर लुक
खुले बालों से बढ़िया है गर्मियों में इस तरह अदा शर्मा की तरह साइड ब्रेड लुक भी ट्राई कर सकती हैं, ये दिखने में आपके चेहरे पर खूब जचेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
डबल ब्रेड हेयर लुक
दिखना है सबसे क्यूट तो आप इस तरह डबल ब्रेड हेयर स्टाइल को करें ट्राई और दिखें सबसे सुंदर और प्यारी। आप दो चोटी को इस तरह अदा शर्मा की तरह कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
चोटी हेयरस्टाइल विथ गजरा
चाहिए प्रॉपर साउथ इंडियन लुक तो आप साउथ इंडियन स्कर्ट, साड़ी और लहंगा चोली के साथ इस तरह चोटी के साथ गजरा हेयरलुक को ट्राई कर सकती हैं।