Hindi

सांवली सूरत पर मर मिटेंगे सैयां, पहनें Radhika Apte से 6 Classy Blouse

Hindi

कॉर्सेट ट्रांसपैरेंट ब्लाउज डिजाइन

आप भी किसी प्लेन सिल्क साड़ी पर इस तरह का कॉर्सेट ट्रांसपैरेंट ब्लाउज डिजाइन स्टाइल कर सकती हैं। इसमें हॉल्टर नेकलाइन के साथ परफेक्ट ट्रांसी कॉर्सेट फिटिंग दी गई है।

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल वर्क स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज

हैवी एंब्रायडर्ड वर्क के साथ आप इस तरह का फैंसी पर्ल वर्क स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज चुन सकती हैं। इसमें जब टैसल्स वर्क कराएंगी तो इसका लुक और भी निखर जाएगा। ये आपको वेडिंग वाइब देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप नेक रैप स्टाइल ब्लाउज

प्लेन पैटर्न में कुछ एकदम हटकर वियर करना चाहती हैं तो राधिका आप्टे की तरह ऐसा मॉडर्न डीप नेक रैप स्टाइल ब्लाउज बनवाएं। इसे प्रिंटेड साड़ी के साथ स्टाइल करें और हैवी चोकर पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

प्लंजिंग नेक प्रिंटेड ब्लाउज

लेस वर्क वाले ऐसे प्लंजिंग नेक प्रिंटेड ब्लाउज आप भी वियर कर सकती हैं। ये शिफॉन, नेट या जॉर्जेट साड़ी पर कमाल का ग्रेस देंगे। इसे आप कट स्लीव में ही बनवाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

जरी वर्क वीनेक ब्लाउज

कट स्लीव पैटर्न में आप इस तरह का जरी वर्क वीनेक ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसे लहंगा या साड़ी दोनों के साथ वियर किया जा रहा है। जरी वर्क हमेशा सांवली गर्ल्स पर खूब जमते हैं। 

Image credits: instagram

बन्नो के मेहंदी वाले हाथ पर टिकेगी सबकी नजर, पहनें Bridal Chura Design

सोना नहीं मोती सा चमकेगा बदन ! चुनें Pearl Work Blouse Designs

250रु में दिखेंगे ठाठ ! प्लाजो-जींस संग खरीदें Cotton Short Kurti

आपकी अदा पर मर मिटेंगे सैंया जी, करें Adah Sharma सी हेयरस्टाइल