जमी पर उतर आएगा सितारा, शादी के बाद पहनें Sequins Saree
Other Lifestyle May 11 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
प्री ड्रेप सीक्वेंस साड़ी
जेनजी गर्ल्स के लिए साड़ी की ये डिजाइन परफेक्ट है, फ्रेशर पार्टी से लेकर फेयरवेल तक प्री ड्रेप साड़ी में ये सीक्वेंस वर्क वाला पैटर्न बहुत ट्रेंड में है।
Image credits: Pinterest
Hindi
रेडी टू वियर सीक्वेंस साड़ी
साड़ी पहनने का झंझट नहीं पालना है तो आप पहनें रेडी टू वियर साड़ी, नहीं लगेगा पहनने में ज्यादा वक्त और झटपट दिखेंगी स्वप्न सुंदरी।
Image credits: Pinterest
Hindi
सितारा वर्क साड़ी
बारीक सितारा वर्क साड़ी से अलग ये बड़े सितारी वर्क साड़ी की डिजाइन दिखने में तो सुंदर और शानदार है ही साथ ही ये रात में पार्टी में पहनने के लिए बहुत सुंदर है।
Image credits: Pinterest
Hindi
डबल शेड सीक्वेंस साड़ी
सिंगल ही नहीं डबल कलर में ये सीक्वेंस साड़ी बहुत स्टाइलिश और ग्लैमरस लगेगा। न्यू ब्राइड जब इस साड़ी को पहननेगी तो लगेगी सुप स्टार।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्डन सीक्वेंस साड़ी
सीक्वेंस साड़ी में गोल्डन कलर बहुत स्टाइलिश और ग्लैमरस है। साड़ी की ये डिजाइन नई दुल्हन को बनाएगी सितारों की सहजादी।
Image credits: Pinterest
Hindi
पेस्टल कलर सीक्वेंस साड़ी
सीक्वेंस साड़ी में ये पेस्टल कलर काफी स्टाइलिश और एलिगेंच है, शादी के बाद पहनने के लिए ये साड़ी परफेक्ट है।