Hindi

जमी पर उतर आएगा सितारा, शादी के बाद पहनें Sequins Saree

Hindi

प्री ड्रेप सीक्वेंस साड़ी

जेनजी गर्ल्स के लिए साड़ी की ये डिजाइन परफेक्ट है, फ्रेशर पार्टी से लेकर फेयरवेल तक प्री ड्रेप साड़ी में ये सीक्वेंस वर्क वाला पैटर्न बहुत ट्रेंड में है।

Image credits: Pinterest
Hindi

रेडी टू वियर सीक्वेंस साड़ी

साड़ी पहनने का झंझट नहीं पालना है तो आप पहनें रेडी टू वियर साड़ी, नहीं लगेगा पहनने में ज्यादा वक्त और झटपट दिखेंगी स्वप्न सुंदरी।

Image credits: Pinterest
Hindi

सितारा वर्क साड़ी

बारीक सितारा वर्क साड़ी से अलग ये बड़े सितारी वर्क साड़ी की डिजाइन दिखने में तो सुंदर और शानदार है ही साथ ही ये रात में पार्टी में पहनने के लिए बहुत सुंदर है।

Image credits: Pinterest
Hindi

डबल शेड सीक्वेंस साड़ी

सिंगल ही नहीं डबल कलर में ये सीक्वेंस साड़ी बहुत स्टाइलिश और ग्लैमरस लगेगा। न्यू ब्राइड जब इस साड़ी को पहननेगी तो लगेगी सुप स्टार।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन सीक्वेंस साड़ी

सीक्वेंस साड़ी में गोल्डन कलर बहुत स्टाइलिश और ग्लैमरस है। साड़ी की ये डिजाइन नई दुल्हन को बनाएगी सितारों की सहजादी।

Image credits: Pinterest
Hindi

पेस्टल कलर सीक्वेंस साड़ी

सीक्वेंस साड़ी में ये पेस्टल कलर काफी स्टाइलिश और एलिगेंच है, शादी के बाद पहनने के लिए ये साड़ी परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest

सांवली सूरत पर मर मिटेंगे सैयां, पहनें Radhika Apte से 6 Classy Blouse

बन्नो के मेहंदी वाले हाथ पर टिकेगी सबकी नजर, पहनें Bridal Chura Design

सोना नहीं मोती सा चमकेगा बदन ! चुनें Pearl Work Blouse Designs

250रु में दिखेंगे ठाठ ! प्लाजो-जींस संग खरीदें Cotton Short Kurti