Hindi

कोई नहीं कहेगा छोटी-नाटी, लंबी दिखने के लिए समर में पहनें 6 Long Suit

Hindi

देखें लॉन्ग सूट की ट्रेंडी डिजाइन

लॉन्ग सूट में हम आपके लिए लेकर आए हैं, एक नहीं बल्की 5 डिजाइन, जो कम हाइट वाली लड़कियों के लिए परफेक्ट और स्टाइलिश है। इन सूट को पहन आप दिखेंगी लंबी और प्यारी।

Image credits: Pinterest
Hindi

लॉन्ग वेलवेट सूट

लॉन्ग सूट के पैटर्न में ये डिजाइन आपको वेलवेट फैब्रिक में मिल जाएगी। शॉर्ट हाइट गर्ल सूट में लंबी दिखने के लिए करवाएं वी नेकलाइन और स्लीवलेस।

Image credits: Pinterest
Hindi

की-होल लॉन्ग सूट

की-होल पैटर्न में ये लॉन्ग सूट दिखने में बहुत स्टाइलिश और ट्रेंडी है। अगर हाइट कम है, तो आप इस तरह लॉन्ग सूट ले सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्लिट कट लॉन्ग सूट

छोटी और नाटी लड़की हैं और दिखना है लंबी तो पहनें स्लिट कट सूट और दिखें सबमे हाइटेड और स्टाइलिश।

Image credits: Pinterest
Hindi

लॉन्ग एंब्रॉयडेड सूट

शादी में नहीं दिखेंगी छोटी-नाटी पहनें एंब्रॉयडरी वर्क वाली खूबसूरत लॉन्ग सूट। सूट के इस पैटर्न को आप शादी-ब्याह या फिर पूजा जैसे इवेंट में पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लॉन्ग सिल्क सूट सेट

सिल्क सूट भी लॉन्ग पैटर्न में काफी यूनिक, स्टाइलिश और ट्रेडिश्नल लगता है। आप इस तरह के लॉन्ग सिल्क सूट किसी भी खास इवेंट में पहन लंबी दिख सकती हैं।

Image credits: Pinterest

फैशन संग कमाई में भी नंबर 1 हैं ये बॉलीवुड वाइव्स, अरबों में गिनती हैं पैसा

जमी पर उतर आएगा सितारा, शादी के बाद पहनें Sequins Saree

सांवली सूरत पर मर मिटेंगे सैयां, पहनें Radhika Apte से 6 Classy Blouse

बन्नो के मेहंदी वाले हाथ पर टिकेगी सबकी नजर, पहनें Bridal Chura Design