सपनों की रानी लगेगी नई दुल्हनिया, पहनें Manushi Chhillar से 6 ब्लाउज
Other Lifestyle May 11 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
वी नेकलाइन स्लीवलेस ब्लाउज
वी नेकलाइन में स्लीव लेस ब्लाउज का ये पैटर्न दिखने ही नहीं पहनने में भी साड़ी के साथ खूब जचेगा। स्लीवलेस ब्लाउज में ये वी नेकलाइन फ्रंट को देगा स्टाइलिश लुक।
Image credits: Instagram
Hindi
टेसल ब्लाउज
ब्लाउज को प्लेन या स्लीव में बनवाने से बढ़िया है टेसल वाला ट्रेंडी लुक दें। टेसल ब्लाउज के स्लीव को स्टाइलिश, यूनिक और ग्लैम लुक देता है।
Image credits: Instagram
Hindi
फुल स्लीव ब्लाउज
सिंपल सोबर लेकिन चाहिए ग्लैमरस लुक तो पहनें फुल स्लीव ब्लाउज, हैवी से लेकर प्लेन और सिंपल साड़ी सभी में दिखेंगी सबसे हसीन।
Image credits: Instagram
Hindi
मिरर वर्क स्ट्रेप ब्लाउज
मिरर वर्क ब्लाउज आजकल काफी ट्रेंड में है, इस तरह के डिजाइनर ब्लाउज को आप किसी भी तरह के साड़ी और लहंगे के साथ पेयर कर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
कट स्लीव ब्लाउज
ब्लाउज का ये पैटर्न दिखने में तो स्टाइलिश है ही साथ ही, इसे आप सिल्क, बनरसी, जॉर्जेट और सिफॉन साड़ी के साथ पेयर कर सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
स्ट्रेप ब्लाउज
स्ट्रेप ब्लाउज रा ये पैटर्न समर सीजन में साड़ी और लहंगे के लिए पहनने के लिए बेस्ट है। ब्लाउज का ये डिजाइन गर्मी में देगा कंफर्ट और स्टाइलिश लुक।