साड़ी में पाएं परियों वाला लुक, पहनें स्टाइलिश Puff Sleeves Blouse
Other Lifestyle May 12 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
नेट पफ ब्लाउज
नेट पफ ब्लाउज की ये डिजाइन बेहद शानदार लुक दे रहा। आप अपनी नेट साड़ी के साथ खूबसूरत पफ स्लीव्स ब्लाउज पहनें। ये आपको ग्रेसफुल टच देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
पफ और फ्रिल का तड़का
अपनी सिंपल साड़ी के साथ आप बोल्ड लुक पाना चाहती हैं तो कुछ हटके स्टाइल फॉलो करें। आप सादी साड़ी के साथ पफ और फ्रिल के कॉबिनेशन वाला ब्लाउज पहनें। ये आपको शानदार लुक देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
बो विथ नेट पफ ब्लाउज डिजाइन
साड़ी को हैवी और रिच बनाना चाहती हैं, तो खूबसूरत बो विथ नेट पफ ब्लाउज डिजाइन के साथ खुद को फ्लॉट करें। ये आपके लुक को स्टालिश और मॉर्डन टच देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
बनारसी पफ ब्लाउज डिजाइन
बनारसी साड़ी के साथ हल्की पफ ब्लाउज डिजाइन बनवाएं, ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा। आप इस साड़ी में रॉयल लुक पा सकेंगी। जो हर किसी को पसंद आएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
स्टालिश पफ ब्लाउज डिजाइन
बोट नेक ब्लाउज में पफ स्लीव्स डिजाइन साड़ी को बेशकीमती लुक देती हैं। आप सिल्क या सिफॉन साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज डिजाइन बनवाएं। ये आपको बेहद प्यारा लुक देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
बॉर्डर पफ स्लीव्स डिजाइन
बार्डर वाली साड़ियों के साथ आप सिंपल की जगह पफ स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन पहनें। ये आपको फैशनेबल और ग्लैमरस लुक देगा। लोग आपके ड्रेसिंग की तारीफ करते नहीं थकेंगे।