महफिल में दिखेगी नवाबी, चुनें अदिति राव हैदरी से 7 शरारा को-आर्ड सेट
Other Lifestyle Oct 28 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Facebook
Hindi
प्रिंटेड कॉटन शरारा को आर्ड सेट
स्टाइल और एलीगेंस एक साथ कैरी करते हुए आप प्रिंटेड पैटर्न पर शरारा को आर्ड सेट चुनें। यहां कुर्ती को कलीदार रखते हुए नेकलाइन यू है। आप इसे हैवी इयररिंग्स संग टीमअप करें।
Image credits: Facebook
Hindi
बनारसी को आर्ड सेट
सर्दियों से बचने के लिए बनारसी को आर्ड सेट बढ़िया विकल्प है। अदिति ने पैंट की बजाय कलीदार स्कर्ट और कुर्ती कैरी की है। आप पोल्की ज्वेलरी और हेयरस्टाइल संग खूबसूरत लुक दे सकती हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
शरारा को आर्ड सेट कॉटन
कॉटन ब्लेंड फैब्रिक पर प्रिंटेड को आर्ड सेट रिच लुक देता है। आप इसे वी नेक और घेरदार शरारा पैटर्न पर ही खरीदें। साथ में झुमकी और वेवी हेयर खूबसूरत लगेंगे।
Image credits: Facebook
Hindi
शॉर्ट कुर्ती विद शरारा को आर्ड
आप बढ़े हुए वजन को छिपाना चाहती हैं तो बलून स्लीव कुर्ती पर आने वाला ये को आर्ड बेस्ट है। यहां अपर से ज्यादा शरारा को हाइलाइट किया गया है। मैसी बन+ स्टड इयररिंग्स लुक इहेंस करेंगे।
Image credits: Instagram
Hindi
पार्टी वियर को आर्ड सेट डिजाइन
जॉर्जेट फैब्रिक पर को आर्ड पार्टी के साथ छोटे-मोटे फंक्शन के लिए भी चुना जा सकता है। यहां डीप रखी गई है। आप इसे विद दुपट्टा स्टाइल करें। साथ में हैगिंग इयररिंग्स रीगल लुक देंगे।
Image credits: Facebook
Hindi
रेडीमेड शरारा को आर्ड सिंपल
साटन शरारा सेट फैशन का दूसरा नाम है। बाजार में 1000-1500रु में इसे खरीदा जा सकता है। यहां आउटफिट सोबर रखते हुए नेकलाइन पर थ्रेड वर्क है। पार्टी के अकॉर्डिंग ये बढिया रहेगा।
Image credits: Facebook
Hindi
वुलन को आर्ड सेट
सिल्क ब्लेंड वुलन को आर्ड रायल लुक देने में कमी नहीं रखेगा। अदिति ने जीर नेकलाइन फुल स्लीव शॉर्ट कुर्ती विद शरारा पहना है। आप इसे मिनिमल मेकअप और नो ज्वेलरी लुक संग कंप्लीट करें।