Hindi

बहन की शादी में दिखे नंबर 1 फैशन क्वीन, पहनें Nushrratt से साड़ी लहंगा

Hindi

रेड फ्लोरल साड़ी

अगर आपको पार्टी के लिए साड़ी चुननी है तो नुसरस भरूचा सी रेड फ्लोरल साड़ी चुनें। ऐसी साड़ी के साथ नूडल स्ट्रेप ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड जरी वर्क लहंगा

नुसरत भरूचा के लहंगे में गोल्डन जरी का काम किया गया है। फुल स्लीव ब्लाउज के साथ लहंगा काफी खूबसूरत लग रहा है। आप भी शादी के लिए ऐसे लहंगे चुनें। 

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन पर्पल साड़ी

अगर आप पार्टी की शान बनना चाहती हैं, तो सीक्वेन या शिमरी लहंगे या साड़ी भी पसंद कर सकती हैं। ऐसी साड़ियां प्लेन होती हैं लेकिन इनकी चमक लुक को खास बनाती है।

Image credits: Instagram
Hindi

थ्री कलर की सिल्क साड़ी

थ्री कलर की साड़ी में पिंक, वाइट और ब्लैक कलर का इस्तेमाल किया गया है। पार्टी वियर के लिए अगर आप सिल्क साड़ी चुन रही हैं, तो ब्रॉलेट ब्लाउज और ऑक्सिडाइज ज्वैलरी जरूर पहनें। 

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल लहंगा

एक्ट्रेस ब्रॉलेट ब्लाउज के साथ फ्लोरल लहंगा पहना है और साथ में रेड कलर का एंब्रॉयडरी वर्क दुपट्टा वेयर किया है। उनके हाथ में लोटस पोटली काफी खूबसूरत लग रही है। 

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रॉयडरी बेज लहंगा

जरूरी नहीं है कि पार्टी के लिए आप हमेशा डार्क कलर के लहंगे का ही चुनाव करें। हल्के रंग के ब्रालेस ब्लाउज और स्ट्रेट लहंगे भी काफी खूबसूरत लगेंगे।

Image credits: Nushrratt Bharuccha/instagram

छोटे गमलों में उगेंगी 5 ग्रीन सब्जियां, एक तो 7 दिन में लग जाएगी

स्वर्ग से उतरी अप्सरा लगेंगी आप, ट्राई करें माही विज जैसी हेयरस्टाइल

संस्कार भी दिखेंगे और सादगी भी, वार्डरोब में लाएं माही विज से 7 सूट

3 दिन में चेहरे के काले धब्बे कैसे हटाएं? बस फॉलो करें ये Beauty Tips