Hindi

छोटे गमलों में उगेंगी 5 ग्रीन सब्जियां, एक तो 7 दिन में लग जाएगी

Hindi

आसानी से उगने वाली ग्रीन सब्जियां

अगर आप पहली बार मिनी गार्डन शुरू कर रहे हैं, तो 5 सबसे आसान और जल्दी उगने वाली ग्रीन सब्जियां जरूर ट्राय करें। थोड़ी-सी देखभाल से आपका घर सेहत का ठिकाना बना जाएगा।

Image credits: Social media
Hindi

मेथी के माइक्रोग्रीन

माइक्रोग्रीन सबसे बढ़िया ऑप्शन है। बस मेथी के बीज को एक ट्रे में गीली मिट्टी पर छिड़क दें और रोज हल्का स्प्रे करें। 7 दिनों में पौधे 2–3 इंच के हो जाएंगे, इन्हें आप इस्तेमाल करें।

Image credits: Social Media
Hindi

खुशबू और स्वाद का राजा धनिया

धनिया सिर्फ 10–12 दिनों में उग जाता है। पुराने धनिया दानों को हल्का कुचलकर मिट्टी में बो दें। रोजाना हल्का पानी दें और छांव में रखें। दो हफ्ते में ही ताजा पत्तियां निकल आती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

प्याज के पत्ते

प्याज के ऊपर वाले हिस्से को काटकर पानी या मिट्टी में लगाएं। 10–15 दिनों में ग्रीन स्टेम निकल आते हैं। इन्हें सूप, चाइनीज या सलाद में यूज करें। एक बार लगाकर बार-बार कटाई करें।

Image credits: Getty
Hindi

15 दिन में उगाएं हरी मिर्च

हरी मिर्च ऐसी सब्जी है जो कम जगह में, जल्दी और आसानी से उग जाती है। मिर्च से बीज निकालें और मिट्टी में डाल दें। 12–15 दिन में पौधा तैयार हो जाता है। ये लंबे समय तक फल देती है।

Image credits: Social media
Hindi

जल्दी उगने वाली सुपरफूड पालक

पालक के बीज 10–12 दिनों में अंकुरित होकर खाने लायक हो जाते हैं। इसे मिट्टी या ग्रो बैग में उगाया जा सकता है।हर बार काटने पर भी फिर से उगती है। ये आपके मिनी गार्डन को ग्रीन रखेगी।

Image credits: Getty

स्वर्ग से उतरी अप्सरा लगेंगी आप, ट्राई करें माही विज जैसी हेयरस्टाइल

संस्कार भी दिखेंगे और सादगी भी, वार्डरोब में लाएं माही विज से 7 सूट

3 दिन में चेहरे के काले धब्बे कैसे हटाएं? बस फॉलो करें ये Beauty Tips

Tulsi Vivah Rangoli 2025: देवउठनी एकादशी पर ट्राई करें ये ट्रेंडी रंगोली आइडियाज