संस्कार भी दिखेंगे और सादगी भी, वार्डरोब में लाएं माही विज से 7 सूट
Other Lifestyle Oct 27 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
फ्लेयर्ड शरारा एंब्रायडरी सूट
गोटा पट्टी या मिनिमल लेस बॉर्डर स्टाइल के साथ आप माही विज के जैसा फ्लेयर्ड शरारा एंब्रायडरी सूट पहन सकती हैं। इसे पहनकर ट्रेडिशनल लुक मिलेगा, वहीं कॉटन फैब्रिक से कंफर्ट भी मिलेगा।
Image credits: Our own
Hindi
सिल्वर जरी वर्क सूट सेट
माही विज का ये फैंसी सिल्वर जरी वर्क सूट सेट बहुत की शानदार चॉइस है। ऐसे सूट आप मिनिमल सिल्वर झुमके और बिंदी से वियर रें। यह लुक और एलीगेंट लगेगा।
Image credits: Our own
Hindi
पेस्टल चिकनकारी सूट
माही विज का चिकनकारी सूट कलेक्शन उनके रॉयल टेस्ट को दिखाता है। लाइट पिंक, स्काई ब्लू या मिंट ग्रीन चिकनकारी सूट से आपको शालीन लुक मिलेगा। ये शादी या पूजा के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Our own
Hindi
प्लेन सूट विद फ्लोरल प्रिंट दुपट्टा
माही विज को कई बार लाइटवेट प्लेन सूट विद फ्लोरल प्रिंट दुपट्टा सूट्स में देखा गया है। पेस्टल टोन में ये सूट हर मौसम के लिए बेस्ट हैं। इसे आप भी अपनी अलमारी में शामिल कर सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
A-लाइन लवेंडर सूट सेट
माही को ये A-लाइन लवेंडर सूट सेट बेहद शानदार है। हल्के वर्क वाला ये कुर्ता सेट रोजाना ऑफिस या आउटिंग के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। यह डिजाइन सिंपल होते हुए भी ट्रेंडी लगता है।
Image credits: Our own
Hindi
हैंडक्राफ्ट कढ़ाई वर्क शरारा
इस तरह का हैंडक्राफ्ट कढ़ाई वर्क शरारा, हर बॉडी टाइप पर सूट करेगा। घेरदार शरारा और मलमल दुपट्टे के साथ पेयर करें ताकि पूरा लुक बैलेंस लगेगा।
Image credits: Our own
Hindi
कलीदार शरारा सूट सेट डिजाइन
मोती की ज्वेलरी और स्लिक बन हेयरस्टाइल के साथ आप इस तरह का हैवी वर्क कलीदार शरारा सूट सेट डिजाइन चुन सकती हैं। इसे कंट्रास्ट कलर पैटर्न में चुनें।