Other Lifestyle

लब लगेंगे खिलता गुलाब, जब लगाएंगी ऐश्वर्या राय जैसी 7 लिपस्टिक शेड्स

Image credits: instagram

लाइट पिंक मैट लिपस्टिक

मैट फिनिशिंग में लाइट पिंक कलर की लिपस्टिक लगाकर ऐश्वर्या राय कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत कीं। पिंक मेकअप के साथ उनकी लिपस्टिक फब रही थी।

Image credits: Instagram

मेट रेड कलर

ब्लैक साड़ी हो या फिर ड्रेस आप डार्क रेड कलर का लिपस्टिक लगाकर बोल्ड लुक पा सकती हैं। इस तरह का लिपस्टिक व्हाइट ड्रेस पर खिलती है।

Image credits: Instagram

ब्राउन मैट फिनिश

ब्राउन कलर के मैट फिनिश लिपस्टिक शेड्स सांवले रंग पर ज्यादा खिलता है। आप मैचिंग ड्रेस के साथ इस तरह की लिपस्टिक लगा सकती हैं।

Image credits: social media

डार्क मैरुन लिपस्टिक

ऐश्वर्या राय ने यहां पर रेड कलर आउटफिट के साथ डार्क मैरुन लिपस्टिक लगाकर एक अलग ही लुक क्रिएट किया है। अगर आपका स्किन टोन फेयर है तभी इस शेड्स को लगाएं।

Image credits: instagram

न्यूड लिपस्टिक

न्यूड शेड्स की लिपस्टिक भी हमेशा ट्रेंड में रहती है। इस हर स्किन टोन की लड़कियां लगा सकती हैं। वेस्टर्न ड्रेस के साथ न्यूड शेड की लिपस्टिक अच्छी लगती है।

Image credits: instagram

ग्लॉसी ब्राउन

ग्लॉसी पिंक-ब्राउन मिक्स लिपस्टिक काफी सुंदर लगती है। वेस्टर्न ड्रेस के साथ आप इस तरह की लिपस्टिक ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: instagram