Hindi

1K में चौड़े कंधों के लिए बेस्ट है ब्लाउज के ये 8 डिजाइंस

Hindi

वाइल्ड स्ट्रैप ब्लाउज

अगर शोल्डर चौड़ा है तो फिर आप स्लीव्स पैटर्न में ब्लाउज चुन सकते हैं। ब्लाउज का स्ट्रैप कुछ इस तरह का होना चाहिए जो आपके कंधे को कवर कर लेता है। इस तरह का ब्लाउज 5सौ में आ जाएंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

वी-नेक ब्लाउज

हाफ स्लीव्स पैटर्न में बने वी-नेक ब्लाउज आपके वाइल्ड शोल्डर को एक सुंदर लुक देता है। कंधे से हल्का ढलका ब्लाउज आपको 800 -1000 में मिल जाएगी। 

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन

अगर आप कुछ यूनिक ब्लाउज डिजाइन की तलाश में है तो इस तरह का हॉल्टर नेक ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं । लहंगा और साड़ी दोनों पर यह एक अलग फिगर दिखाएगा। इस तरह का ब्लाउज आप टेलर से बनवाए।

Image credits: social media
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

अक्सर अगर कंधा चौड़ा होता है तो हम ऑफ शोल्डर ब्लाउज अवॉर्ड करते हैं। जबकि आप अगर इस तरह का ब्लाउज पहनेंगी तो यह बोल्ड लुक क्रिएट करता है आप  ऑफ शोल्डर में कोई डिजाइन बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

शर्ट स्टाइल ब्लाउज डिजाइन

बैक को पूरा करते हुए फ्रंट में वी-नेक डिजाइन बना सकते हैं। ट्रांसपेरेंट स्लीव्स रखकर आप अपने लुक में चार-चांद लगा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रफल फुल नेक ब्लाउज

सीक्वेंस साड़ी के साथ आप शिफॉन की रफल फुल नेक ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं। यह काफी सुंदर लुक क्रिएट करता है। 

Image credits: social media
Hindi

फुल स्लीव्स सिल्क ब्लाउज

अगर आपको रॉयल लुक पाना है तो चौड़े कंधे पर इस तरह का ब्लाउज फिट बैठेगा। फुल स्लीव्स प्लेन सिल्क ब्लाउज के ऊपर आप हैवी हार पहनकर जब निकलेंगी तो महारानी से कम नहीं लगेंगी।

Image Credits: social media