Hindi

इस नंबर को तुरंत पासवर्ड से दे हटा, वरना झेलनी पड़ेगी मुश्किलें

Hindi

भारत दुनिया में सबसे अधिक साइबर हमलों का शिकार

चेक प्वाइंट सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की रिपोर्ट के मुताबिक भारत दुनिया में सबसे अधिक साइबर हमलों का शिकार रहा है।

Image credits: Freepik
Hindi

साइबर अपराधी कंप्यूटर सिस्टम और नेटवर्क को निशाना बनाते हैं

साइबर अपराधी कंप्यूटर सिस्टम और नेटवर्क को निशाना बनाते हैं। वे संवेदनशील जानकारी चुराने के लिए फ़िशिंग स्कैम और रैंसमवेयर जैसे तरीकों का इस्तेमाल करते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

साइबर हमलों में हुई बढ़ोतरी के पीछे कमजोर पिन जिम्मेदार

साइबर हमलों में हुई बढ़ोतरी के पीछे कमजोर पिन जिम्मेदार है। हमलावरों के लिए किसी भी सिस्टम में सेंध लगाने का सबसे आसान तरीका है।

Image credits: Freepik
Hindi

3.4 मिलियन पिनों में से सबसे आम पैटर्न

इंफॉर्मेशन इज़ ब्यूटीफुल ने हाल ही में किए गए एक स्टडी में पाया गया कि कई लोग सिक्योरिटी में आसान पैटर्न का इस्तेमाल करते हैं। जांचे गए 3.4 मिलियन पिनों में से सबसे आम पैटर्न हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

दुनिया के सबसे कॉमन पैटर्न

दुनिया के सबसे कॉमन पैटर्न 1234, 1111, 0000, 1212, 7777, 1004, 2000, 4444, 2222, 6969 है।

Image credits: Freepik
Hindi

साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ की सलाह

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, ESET साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ जेक मूर ने आसान पासकोड का इस्तेमाल न करने की सलाह दी है।

Image credits: Freepik
Hindi

DOB इस्तेमाल करने से बचे

साइबर सुरक्षा सलाहकार सोशल मीडिया सहित पर्सनल खातों के लिए DOB व्यक्तिगत जानकारी या बार-बार पासवर्ड का इस्तेमाल करने से बचने के लिए कहते हैं।

Image credits: FREEPIK
Hindi

दुनिया के कुछ बेहद 4 नंबर वाले सामान्य पासवर्ड

दुनिया के कुछ बेहद 4 नंबर वाले सामान्य पासवर्ड 8557, 8438, 9539, 7063, 6827, 0859, 6793, 6793, 0738, 6835, 8093 है।

Image Credits: FREEPIK