Cannes 2024 में TMKOC दीप्ति साधवानी की एंट्री,ऑरेंज गाउन में लगी बवाल
Hindi

Cannes 2024 में TMKOC दीप्ति साधवानी की एंट्री,ऑरेंज गाउन में लगी बवाल

कान्स में पहुंची टीवी  एक्ट्रेस दीप्ति
Hindi

कान्स में पहुंची टीवी एक्ट्रेस दीप्ति

77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 14 मई से हो चुकी है। यह फेस्टिवल 25 मई तक चलेगी। फ्रांस में आयोजिक 77वें कान्स में कई बॉलीवुड एक्ट्रेस भी शामिल होने जा रही है।

Image credits: Instagram
ऑरेंज गाउन में नजर आईं दीप्ति
Hindi

ऑरेंज गाउन में नजर आईं दीप्ति

दीप्ति कान्स के रेड कारपेट पर 3 दिन वॉक करने वाली हैं। अपने वॉक के पहले दिन वो खूबसूरत ऑरेंज गाउन में नजर आईं। वो ओपनिंग सेरेमनी में गाउन में जलवा बिखेरती नजर आईं।

Image credits: Instagram
थाई स्लिट गाउन विद लॉन्ग टेल
Hindi

थाई स्लिट गाउन विद लॉन्ग टेल

कान्स के पहले दिन दीप्ति ऑफ शोल्डर थाई स्लिट गाउन पहने नजर आईं। इसके साथ उन्होंने बहुत ही लंबी ट्रेल उसमें जोड़ रखी थी। जो काफी यूनिक लुक दे रहा था।

Image credits: Instagram
Hindi

मेकअप था कमाल

ग्लोबल स्टेज पर उनकी शानदार एंट्री हुई। ड्रेस के साथ-साथ उनका मेकअप भी कमाल का था। न्यूड मेकअप के साथ उन्होंने स्मोकी आइज रखा था। को लाइट कर्ल करते हुए बन बनाया था।

Image credits: Instagram
Hindi

मैरुन स्टोन ईयरिंग्स

ऑरेंज गाउन के साथ दीप्ति ने मैरुन स्टोन की ईयरिंग्स पहनी थी।रिंग्स के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया था। बता दें कि तारक मेहता में वो नौकरानी के रूप में जासूस बनी थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

सिंगर और बिजनेसवूमन भी हैं दीप्ति

एक्टिंग के साथ-साथ दीप्ति सिंगर भी हैं। इतना ही नहीं वो बिजनेसवूमन भी हैं। सोशल मीडिया पर उनका यह लुक काफी वायरल हो रहा है। कान्स में वो रेड ड्रेस में भी नजर आईं।

Image credits: Instagram

सिर्फ केदारनाथ ही नहीं ये है भारत की 8 सबसे खतरनाक तीर्थ यात्रा

उर्वशी रौतेला ने कॉपी किया दीपिका का लुक, Cannes में लगीं डिट्टो Copy

36 में लगेंगी सोणी कुड़ी,जब Hina Khan की तरह चुनेंगी 9 New Suit डिजाइन

कभी पर्पल लिपस्टिक, कभी फूल ड्रेस पहन Cannes पहुंचीं ऐश्वर्या राय