कभी पर्पल लिपस्टिक, कभी फूल ड्रेस पहन Cannes पहुंचीं ऐश्वर्या राय
Hindi

कभी पर्पल लिपस्टिक, कभी फूल ड्रेस पहन Cannes पहुंचीं ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या राय कान्स फिल्म फेस्टिवल डेब्यू साल
Hindi

ऐश्वर्या राय कान्स फिल्म फेस्टिवल डेब्यू साल

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने साल 2002 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया था। इस दौरान वह पीले रंग की साड़ी पहनी नजर आई थीं।

Image credits: social media
पर्पल लिपस्टिक लुक
Hindi

पर्पल लिपस्टिक लुक

कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय अपने लुक के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। एक बार उन्होंने ऑफ शोल्डर लॉन्ग गाउन के साथ पर्पल कलर की लिपस्टिक लगाई थी।

Image credits: social media
ब्लैक एंड व्हाइट लॉन्ग ड्रेस
Hindi

ब्लैक एंड व्हाइट लॉन्ग ड्रेस

ऐश्वर्या राय का ये आउटफिट और मेकअप खूब सुर्खियों में रहा था, जिसमें उन्होंने ब्लैक और व्हाइट ट्यूब स्टाइल लॉन्ग ड्रेस पहनी थी और बालों में मैसी बन बनकर अपने लुक को पूरा किया था।

Image credits: social media
Hindi

फूलों वाला गाउन

ऐश्वर्या का यह कान्स लुक भी खूब चर्चा में रहा था। उन्होंने 2022 में फ्लोरल गाउन पहना था। ब्लैक कलर के इस लॉन्ग गाउन पर मल्टी कलर ढेर सारे फूल शोल्डर और नीचे लगे हुए थे।

Image credits: social media
Hindi

पर्पल बॉडीकॉन ड्रेस

2018 कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान ऐश्वर्या राय ने दुबई बेस डिजाइनर की बटरफ्लाई ड्रेस कैरी की थी। बॉडीकॉन इस पर्पल ड्रेस में ऐश्वर्या बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। 

Image credits: social media
Hindi

डिज्नी प्रिंसेस गाउन

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2017 के दौरान ऐश्वर्या राय ने बहुत खूबसूरत ब्लू कलर का ऑफ शोल्डर डिज्नी प्रिंसेस स्टाइल गाउन पहना था, जिसमें उनका लुक बहुत ही क्लासी लग रहा है।

Image credits: social media
Hindi

गोल्डन गाउन

साल 2019 में कान्स के दौरान ऐश्वर्या राय ने गोल्डन कलर का मैटेलिक गाउन पहना था, जिसमें फिश कट दिया हुआ था और इसमें शोल्डर पर एक बहुत ही अनोखा डिजाइन था।

Image credits: social media
Hindi

ऐश्वर्या का रेड हॉट लुक

कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बेहद खूबसूरत दिखती हैं। अब इस रेड कलर की गाउन में ही देख लीजिए, फ्रिल वाली इस गाउन को उन्होंने कितने क्लास से कैरी किया है।

Image credits: social media
Hindi

ब्लैक और सिल्वर गाउन

पिछले साल कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में ऐश्वर्या राय ने ब्लैक और सिल्वर कलर का गाउन पहना था, जिसमें उन्होंने अपने सिर पर अनोखा सा डिजाइन ड्रेस के फैब्रिक से बनवाया था।

Image credits: social media
Hindi

फेदर गाउन

कान्स 2022 के दौरान ऐश्वर्या राय के लुक्स खूब पसंद किए गए थे। उन्होंने न्यूड शेड में केप वाला गाउन पहना था, जिसमें फेदर डिजाइन दिया हुआ है। इसके साथ डायमंड नेकलेस पहना हैं।

Image credits: social media

संडे हो या मंडे रोज खाएं अंडे! नास्ते में बनाएं 7 झटपट वाली Egg Recipe

Maang Tikka के New Designs, लहंगा-साड़ी की बढ़ जाएगी शान

Nia Sharma की तरह चुनें 9 New Suit, 30s में यूं लेंगी मुंडो का दिल लूट

सोनल चौहान की 8 साड़ी पर बोल्ड है ब्लाउज डिजाइन, एक को देख मचल जाएंगे