Hindi

Maang Tikka के New Designs, लहंगा-साड़ी की बढ़ जाएगी शान

Hindi

हाफ मून स्‍टाइल मांगटीके

हाफ मून स्‍टाइल वाले मांग टीकों में भी आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। एमराल्ड से सजे इस तरह के मांग टीका को आप सूट पर भी कैरी कर सकती हैं। 1-2K में मिल जाएंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

वन स्टोन मांग टीका

हैवी मांग टीका की जगह आप अगर कुछ लाइट सा पहनना चाहती है तो फिर इस तरह का वन स्टोन से सजे मांग टीका को कैरी कर सकती हैं। लाइट लहंगा और सूट पर इस तरह का मांग टीका जचेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

हाफ मून मांग टीका विद फ्लावर

हैवी लुक के लिए आप इस तरह का मांगटीका बालों में लगा सकती है। ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ आप इसे पहन सकती है। इस मांगटीका के साथ आप हैवी ईयरिंग्स भी जोड़ें।

Image credits: Instagram
Hindi

हेडबेंड स्‍टाइल मांगटीका

हेयरबैंड स्टाइल वाला मांगटीका लड़कियों में काफी ट्रेंड में हैं। हेयर बैंड के साथ छोटा सा मांगटीका जोड़ा जाता है। आप चाहें तो इसे कस्टमाइज भी करा सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

मल्‍टी लड़ वाला मांगटीका

आजकल मल्टीलड़ वाला मांगटीका भी ट्रेंड में है। छोटा सा फ्रंट में डिजाइन के साथ लीव्स के साथ कई लड़ निकाले जाते हैं। जो बालों पर बहुत सुंदर लगते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

साइड मांगटीका

अगर आप लहंगा या साड़ी के साथ कुछ अलग ट्राई करना चाहती है तो फिर इस तरह का मांगटीका पहन सकती है। फ्रंट में छोटा मांगटीका के साथ साइड में पासा को लगाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

राउंड शेप मांग टीका

राउंड शेप का मांगटीका भी हर शेप के चेहरे पर खिलता है। इस तरह के मांगटीका में कई डिजाइन मिल जाएंगे। कीमत 500-1500 रुपए के बीच में होगी।

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल मांग टीका

पर्ल से बने राउंड शेप मांगटीका यंग गर्ल पर काफी सुंदर लगता है। लहंगा या फिर मैचिंग साड़ी के साथ आप इसे पहन सकती है। इस तरह का मांगटीका 2000 के नीचे आपको मिल जाएंगी।

Image Credits: Instagram