Designer Bags आखिर महंगे क्यों होते हैं? 6 बड़े कारण इसके जिम्मेदार
Other Lifestyle May 15 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Instagram
Hindi
इतने महंगे बैग्स क्यों?
डिजाइनर हैंडबैग ऐसे बैग होते हैं जो फेमस फैशन डिजाइनरों या फैशन हाउस द्वारा डिजाइन किए जाते हैं। तभी को बहुत एक्सपेंसिव होते हैं। जानें इन महंगे बैग्स में ऐसा क्या होता है।
Image credits: Instagram
Hindi
बैग्स की ब्रांड वैल्यू
डिजाइनर बैग किसी खास ब्रांड की पहचान होते हैं और ये अक्सर स्टेटस सिंबल के रूप में देखे जाते हैं इसीलिए लोग हाई-फाई पैसा देखर ये खरीदते हैं।
Image credits: social media
Hindi
रखरखाव और मरम्मत
डिजाइनर बैग्स को अक्सर स्पेशल रखरखाव की आवश्यकता होती है। इनको साफ करवाना और मरम्मत करवाना महंगा होता है, इसीलिए इसकी लागत ज्यादा होती है।
Image credits: social media
Hindi
लिमिटेड एडिशन
कई डिजाइनर बैग सीमित मात्रा में बनाए जाते हैं। इसीलिए इनकी हाई डिमांड, कीमतें बढ़ाती हैं। इसीलिए लोग प्रीमियम पेमेंट कर इसे खरीदते हैं।
Image credits: social media
Hindi
विज्ञापन पर खर्चा
बैग्स के ब्रांड्स भारी मात्रा में विज्ञापन पर पैसा खर्च करते हैं। इसमें सेलिब्रिटी एंडोर्समेंट, फैशन शो और कई चीजें शामिल होती हैं। इसीलिए बैग की कीमत बढ़ती जाती है।
Image credits: social media
Hindi
हाई क्वीलिटी सामग्री
हाई क्वालिटी वाला चमड़ा, ऊन, सिल्क और धातुओं का उपयोग होने की वजह से ये बैग महंगे होते हैं। महंगी सामग्री को कुशल कारीगरों द्वारा बनवाना होता है।
Image credits: social media
Hindi
सिलेक्टिव डिजाइन और नयापन
डिजाइनर बैग अक्सर सिलेक्टिव डिजाइन और नयापन के लिए जाने जाते हैं। नए और रोमांचक डिजाइनों को बनाने में काफी समय और पैसा लगता है।