बालों का झड़ना 100% जाएगा रूक, बस इन 2 पत्तों का करें इस्तेमाल
Hindi

बालों का झड़ना 100% जाएगा रूक, बस इन 2 पत्तों का करें इस्तेमाल

बाल टूटने से हैं परेशान
Hindi

बाल टूटने से हैं परेशान

बाल झड़ने से आज के दौर में हर कोई परेशान है। खराब लाइफस्टाइल और खानपान इसके पीछे जिम्मेदार है। कई बार हार्मोन भी वजह बनती है। लेकिन इसे रोकने के कई घरेलू उपाय मौजूद हैं।

Image credits: freepik
बगिया में मौजूद है हेयर फॉल का सॉल्यूशन
Hindi

बगिया में मौजूद है हेयर फॉल का सॉल्यूशन

घर के बगिया में बालों को टूटने से रोकने का सॉल्यूशन मौजूद है। बालों को टूटने से रोकना है तो इन्हें तोड़कर किचन में लाए और इस्तेमाल करें।

Image credits: pexels
इन 2 पत्तियों को किचन में दें जगह
Hindi

इन 2 पत्तियों को किचन में दें जगह

बाल का टूटना 100 प्रतिशत रुक जाएगा अगर आप पपीते के पत्ते और करी पत्ता का इस्तेमाल करती हैं। इन दोनों में मौजूद पोषक तत्व बालों के ग्रोथ के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है।

Image credits: Getty
Hindi

पोषक तत्वों का भंडार हैं इनमें

पपीता और करी पत्ता में विटामिन ए, बी, सी और ई के साथ-साथ आयरन, कैल्शियम और फास्फोरस पाया जाता है। इसके अलावा एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

कैसे करना है इस्तेमाल

पपीता को पीस कर इसके पेस्ट को बालों में लगाएं। ये बालों का टूटना बंद कर देता है। यहां तक की नए बाल निकलने लगते हैं। इसके साथ यह डैंड्रफ की दिक्कत को भी दूर करता है।

Image credits: social media
Hindi

करी पत्ता को पीस कर लगाएं

करी पत्ता को भी आप पीसकर बालों में लगा सकते हैं। इसका पाउडर भी मिलता है जिसे दही में मिलाकर पेस्ट बनाएं और बालों में लगाएं। यह बालों के ग्रोथ को बढ़ाता है और हेयर फॉल रोक देता है।

Image credits: social medai
Hindi

बाल भी करता है काला

करी पत्ता पीस कर लगाने से बाल काले भी होते हैं। ड्राई हेयर सॉफ्ट और सिल्की हो जाते हैं। हफ्ते में एक बार पपीता या करी पत्ता का पेस्ट बनाकर बालों में जरूर लगाएं।

Image credits: social media

8 बजट-फ्रेंडली बस्टियर ब्लाउज, पार्टी में पहनकर लगेंगी शोक हसीना

Sita Navami पर पहनें TV की 8 'सीता' जैसी साड़ियां, सखियां करेंगी तारीफ

सीक्वेंस हुआ पुराना अब है लेदर का जमाना, ट्राई करें 10 leather dress

'सुहागिन चुड़ैल' सा दिखेगा सुडैल फिगर, चुनें Nia Sharma से 10 Blouse