आप पार्टी वियर लुक के लिए इस तरह का शिमर ब्रालेट ब्लाउज वियर कर सकती हैं। कट स्लीव्स होने के कारण यह ग्लैमरस भी लगेगा। नेट और ऑर्गेंजा साड़ियों के साथ ये स्टाइल बहुत अच्छा लगेगा।
अगर आप स्टाइलिश और फैशनेबल दिखना चाहती हैं तो टर्टल नेक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह स्टाइल इन दिनों काफी ट्रेंड में है। इसे आप ब्लाउज के साथ इंहेंस करें।
ब्रॉड वी नेक लाइन ब्लाउज डिजाइन में आप ऐसे पैटर्न चुन सकती हैं। आप किसी भी पैटर्न की साड़ी या लहंगे के साथ इस नेकलाइन को बनवा सकती हैं। इन दिनों ये पैटर्न बी टाउन का भी फेवरेट है।
बिना स्ट्रेप वाले ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो आप ऐसे ट्यूब नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन ट्राई करें। इस तरह की डीप नेकलाइन आपको बहुत ही स्मार्ट लुक देगी।
अगर आप ब्लाउज की सबसे कंफर्टेबल और स्टाइलिश डिजाइन खोज रही हैं तो जैकेट पैटर्न ब्लाउज आपके लिए बेस्ट रहेगा। यह ब्रॉड शोल्डर और हैवी ब्रेस्ट दोनों को खूबसूरती से छुपा लेता है।
ब्लाउज में ऐसा इंट्रीकेट एंब्राडयरी पैटर्न में आप ऑफ शोल्डन ब्लाउज डिजाइन ट्राई करें। ये आपको गॉर्जियस लुक देगा। इस ब्लाउज डिजाइन से आपकी सिंपल साड़ी को भी शानदार लुक मिलेगा।
ट्यूब नेक ब्लाउज डिजाइन गर्ल्स के लिए बेस्ट है। यह इन दिनों काफी ट्रेंडिंग है और इससे आपका लुक तब बहुत ही ग्लैमरस आएगा जब आप बैलून स्लीव बनवाएंगी।
आपको अवॉर्ड में ज्यादातर एक्ट्रेसेज इसी स्टाइल के ब्लाउज के साथ साड़ी वियर करती हुई नजर आएंगी। ऐसे में आप भी यह ब्यूटीफुल स्टाइल के लिए कॉलर नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन चुन सकती हैं।