Sita Navami पर पहनें TV की 8 'सीता' जैसी साड़ियां, सखियां करेंगी तारीफ
Hindi

Sita Navami पर पहनें TV की 8 'सीता' जैसी साड़ियां, सखियां करेंगी तारीफ

दीपिका चिखलिया पिंक साड़ी
Hindi

दीपिका चिखलिया पिंक साड़ी

रामायण में सीता का रोल निभाने वाली दीपिका चिखलिया पिंक कलर की साड़ी में बेहद हसीन लग रही हैं। सीता नवमी पर आप इस तरह की साड़ी पहनकर पूजा अर्चना कर सकती हैं।

Image credits: instagram
देबिना बनर्जी
Hindi

देबिना बनर्जी

साल 2008 में आई रामायण में सीता का रोल निभाने वाली देबिना बनर्जी ब्रासो साड़ी में सुंदर लग रही हैं।साड़ी पर चौड़े बॉर्डर का लेस लगाया गया है। इस तरह की साड़ी 2K के भीतर मिल जाएंगी।

Image credits: instagram
रुबीना दिलैक
Hindi

रुबीना दिलैक

देवों के देव महादेव में सीता का किरदार रुबीना दिलैक ने निभाया था। गोल्डन कलर की बनारसी साड़ी में वो एलिगेंट लुक दे रही है। आप भी इस तरह की साड़ी पहनकर मां सीता की पूजा कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

स्मृति ईरानी

साल 2001 में आई रामायण में स्मृति ईरानी ने सीता माता का रोल अदा किया था। आप उनकी ये हैंडलूम साड़ी भी सीता नवमी पर रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

‘राम सिया के लव कुश’

‘राम सिया के लव कुश’ में शिव्या पठानिया ने सीता का रोल निभाया था। रियल लाइफ में वो काफी स्टाइलिश हैं। इलेक्ट्रिक ब्लू कलर की शिफॉन की साड़ी में वो हसीन लग रही हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

नेहा सरगम

साल 2012 में आई रामायण में सीता के किरदार में नजर आईं नेहा शरगम पिंक कलर की शिफॉन की साड़ी में बहुत ही सुंदर लग रही हैं। सीता नवमी पर आप इस तरह की साड़ी भी चूज कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मदिराक्षी मुंडले

'सिया के राम' में सीता का रोल निभाने वाली मदिराक्षी मुंडले ब्राउन जॉर्जेट साड़ी में एलिगेंट लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी आप किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्राची बंसल

श्रीमद् रामायण में माता सीता का रोल निभाने वाली प्राची बंसल व्हाइट रेड कलर की साड़ी में देवी स्वरूपा लग रही हैं। इस तरह की साड़ी भी पहनकर आप देवी सीते की उपासना कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

सीक्वेंस हुआ पुराना अब है लेदर का जमाना, ट्राई करें 10 leather dress

'सुहागिन चुड़ैल' सा दिखेगा सुडैल फिगर, चुनें Nia Sharma से 10 Blouse

समर में शीशे जैसी चमकेगी त्वचा, चावल के पानी से बनाएं ये सीरम

सोने सी चमक उठेगी स्किन जब शहद के साथ मिलकर लगाएंगे ये 6 चीजें