Hindi

समर में शीशे जैसी चमकेगी त्वचा, चावल के पानी से बनाएं ये सीरम

Hindi

समर में स्किन की बढ़ने लगती है दिक्कत

गर्मी के मौसम में धूल भरी हवाएं और तेज धूप स्किन को डल बना देती है। कील मुंहासे निकलने लगते हैं। इस मौसम में चेहरे का खास ख्याल रखना पड़ता है।

Image credits: freepik
Hindi

चावल का पानी से बचाएं स्किन

आप अपने स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए किचन में मौजूद चावल का इस्तेमाल कर सकते हैं। चावल में एमीनो एसिड और विटामिंस होते हैं, जो स्किन के लिए वाइटनिंग एजेंट का काम करते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

झुर्रियां करती है गायब

चावल का पानी चेहरे पर लगाने से स्किन ना सिर्फ गोरा होता है, बल्कि झुर्रियां भी दूर होने लगती है। लटकती स्किन टाइट होती है। 

Image credits: pexels
Hindi

दाग-धब्बे हो जाएंगे गायब

अगर आप चावल के पानी का लगातार इस्तेमाल करते हैं तो दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं। मुंहासे भी गायब हो जाते हैं। तो चलिए बताते हैं कैसे बनाएं चावल के पानी का सीरम।

Image credits: pexels
Hindi

चावल के पानी का ऐसे बनाए सीरम

सबसे पहले एक कप चावल लें और उसे साफ कर लें। इसके बाद गर्म पानी में चावल को उबाल लें। चावल जब पक जाए तो चावल और उसके बचे हुए पानी को छान लें।

Image credits: social media
Hindi

छाने हुए पानी बन जाता है सीरम

चावल से बचा पानी जिसे माड़ भी कहते हैं उसे ठंडा कर लें। इसमें विटामिंस सी मिलाएं और एक बोतल में भर लें। चेहरे पर कॉटन की मदद से हर दिन इसे लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें।

Image credits: social media
Hindi

चेहरा उठेगा दमक

कोरिया और जापान में भी लड़कियां चावल के पानी का इस्तेमाल कर ग्लास स्किन पाती है। रेगुलर इसका इस्तेमाल करने से आपकी भी स्किन चमक उठेगी।

Image Credits: freepik