गर्मी के मौसम में धूल भरी हवाएं और तेज धूप स्किन को डल बना देती है। कील मुंहासे निकलने लगते हैं। इस मौसम में चेहरे का खास ख्याल रखना पड़ता है।
आप अपने स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए किचन में मौजूद चावल का इस्तेमाल कर सकते हैं। चावल में एमीनो एसिड और विटामिंस होते हैं, जो स्किन के लिए वाइटनिंग एजेंट का काम करते हैं।
चावल का पानी चेहरे पर लगाने से स्किन ना सिर्फ गोरा होता है, बल्कि झुर्रियां भी दूर होने लगती है। लटकती स्किन टाइट होती है।
अगर आप चावल के पानी का लगातार इस्तेमाल करते हैं तो दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं। मुंहासे भी गायब हो जाते हैं। तो चलिए बताते हैं कैसे बनाएं चावल के पानी का सीरम।
सबसे पहले एक कप चावल लें और उसे साफ कर लें। इसके बाद गर्म पानी में चावल को उबाल लें। चावल जब पक जाए तो चावल और उसके बचे हुए पानी को छान लें।
चावल से बचा पानी जिसे माड़ भी कहते हैं उसे ठंडा कर लें। इसमें विटामिंस सी मिलाएं और एक बोतल में भर लें। चेहरे पर कॉटन की मदद से हर दिन इसे लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें।
कोरिया और जापान में भी लड़कियां चावल के पानी का इस्तेमाल कर ग्लास स्किन पाती है। रेगुलर इसका इस्तेमाल करने से आपकी भी स्किन चमक उठेगी।