तवायफ बनने से पहले निभाई जाती थी ये 3 रस्म, नथ उतराई होती थी लास्ट
Hindi

तवायफ बनने से पहले निभाई जाती थी ये 3 रस्म, नथ उतराई होती थी लास्ट

तहजीब सिखाती थी तवायफें
Hindi

तहजीब सिखाती थी तवायफें

तवायफ को लेकर आज के दौर में कई गलतफहमियां हैं। उन्हें सेक्स वर्कर के रूप में लोग देखते हैं। लेकिन एक जमाना था जब इनके पास राजा अपने बच्चों को तहजीब सिखने के लिए भेजा करते थे।

Image credits: social media
कैसे बनती थी तवायफ
Hindi

कैसे बनती थी तवायफ

तवायफ बनने के लिए कई हुनर होने चाहिए थे। गाना गाना, डांस करना, तहजीब से पेश आना और लोगों को रिझाने की कला में महारत हासिल होना चाहिए थे। तवायफ बनने के लिए कुछ रस्म निभाने होते थे।

Image credits: social media
अगिया
Hindi

अगिया

तवायफ बनने से पहले 3 रस्म होता था। पहला अगिया रस्म होता था, जिसमें लड़की जब किशोरावस्था में कदम रखती थी तो उसका अंगिया किया जाता है। जिसमें कई तवायफ इकट्ठा होकर उसे ब्रा पहनाती थी।

Image credits: social media
Hindi

मिस्सी

किसी कोठे पर मिस्सी एक खास रस्म होती थी, जिसमें लड़की के दांतों को काला किया जाता था। तवायफे मिलकर लड़की के दांतों को काला करती थी। फिर नाच गाने का आयोजन किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

नथ उतराई

नथ उतराई कोठे में किसी भी लड़की की पहली रात होती थी। नवाब कुंवारी लड़की की बोली लगाते थे और जो सबसे ज्यादा बोली लगाता था उसके साथ लड़की रात गुजारती थी।

Image credits: social media
Hindi

नथ पहनाया जाता था

नथ उतराई के दौरान कोठे पर नाच गाने का आयोजन किया जाता था। वर्जिन लड़की की नाक में पहली बार नथ पहनाई जाती थी। नथ उतराई के बाद वो नथ लड़की दोबारा कभी नहीं पहनती थी।

Image credits: social media

नेट की झिनी साड़ी पर कमाल लगेंगे ये 10 ब्लाउज, पहनकर लगेंगी हु्स्न परी

मल्लिकाजान की तरह चेहरे पर खिलेगा नूर, जब सूट पर डालेंगी ये 8 ईयरिंग्स

165cr के डायमंड हार से 450cr के विला तक: ईशा अंबानी के लग्जरी शौक

छरहरे बदन पर पहनें 8 ब्लाउज, साड़ी-लहंगा सबमें लगेंगी छम्मक-छल्लो