Hindi

मल्लिकाजान की तरह चेहरे पर खिलेगा नूर, जब सूट पर डालेंगी ये 8 ईयरिंग्स

Hindi

चांद बालियां

सूट पर हैवी चांद  बालियां काफी खूबसूरत लगती हैं। नीचे चांद के आकार का डिजाइन बनाया जाता है और ऊपर टॉप से इसे जोड़ दिया जाता है। 500 के नीचे आपको ये ईयरिंग्स मिल जाएंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

लटकन ईयरिंग्स

पर्ल से बनी ये लटकन ईयरिंग्स सूट के साथ-साथ साड़ी पर भी खूबसूरत लगती है। हैवी लुक क्रिएट करने के लिए आप इस तरह की ईयरिंग्स को पहन सकती है। 1K के नीचे ये ईयरिंग्स मिल जाएंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

टू लेयर ईयरिंग्स

खूबसूरत मोती से सजे इस ईयरिंग्स को आप 500-1000 रुपए में खरीद सकती हैं। चोटी जब बनाए तो इस तरह की ईयरिंग्स पहन कर अपने हुस्न में चार-चांद लगा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कुंदन ईयरिंग्स

बड़े से चांद बाली में कुंदन जब लग जाता है तो ये और भी सुंदर लगने लगता है। बड़ी सी ईयरिंग्स आप सिंपल सूट पर पहनकर हैवी लुक क्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

राउंड शेप ईयरिंग्स

सोने और हीरे से ज्यादा इस तरह की ईयरिंग्स सुंदर लगती है। ट्रेडिशनल ड्रेस पर इस तरह की ईयरिंग्स ज्यादा खिलती है। अच्छी क्वालिटी की ये ईयरिंग्स आपको 2K के नीचे मिल जाएंगी

Image credits: Instagram
Hindi

झुमका

झुमका का ट्रेंड काफी पुराना नहीं होता है। सिंपल और सोबर लुक के लिए आप सूट के साथ इस तरह के छोटा सा झुमका जोड़ सकता है, जो काफी सस्ते में मिल जाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

राउंड शेप झुमका

टॉप के नीचे एक छोटी सी झुमकी लगाई गई है जो काफी क्यूट लग रही है। प्लेन सूट के सथ आप मनीषा कोइराला के इस ईयरिंग्स को चुरा सकती हैं।

Image Credits: Instagram