छरहरे बदन पर पहनें 8 ब्लाउज, साड़ी-लहंगा सबमें लगेंगी छम्मक-छल्लो
Other Lifestyle May 15 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
फुल सीक्विन वर्क ब्लाउज
हैवी सीक्विन वर्क वाले ब्लाउज बड़े ही शानदार होते हैं। पार्टीवियर के लिए अगर आप हैवी लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसा फुल स्लीव्स एम्बेलिस्ड ब्लाउज बनवा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन
मिरर वर्क वाले ऐसे स्ट्रैप ब्लाउज के साथ आप श्रग कैरी कर सकती हैं। प्लेन साड़ी में श्रग ब्लाउज में हैवी वर्क बहुत खूबसूरत लुक देता है।
Image credits: social media
Hindi
स्पेगेटी स्ट्रैप ब्लाउज
यह सबसे पतली स्ट्रैप स्टाइल है, जो गर्मियों के लिए बिल्कुल सही है। आप इसे स्कर्ट, लहंगा या साड़ी किसी के भी साथ में मॉडर्न लुक के लिए पहन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैवी एंब्रायडरी बेल स्लीव
आप लहंगे या फिर साड़ी के साथ मैचिंग करते हुए ऐसे हैवी एम्ब्रॉयडरी पार्टी वियर ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। इसमें आप बेल स्लीव बनवाएं और ऊपर से जड़ाऊ जूलरी पहनें।
Image credits: social media
Hindi
जैस्मिन स्लीव ट्यूब ब्लाउज
स्लीव में नया एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो ऐसा जैस्मिन स्लीव ट्यूब ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये आपके लुक में चार चांद लगाने का कामर करेगा। साड़ी-लहंगा दोनों संग इसे कैरी कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
फ्लोरल प्रिंट नूडल स्ट्रैप ब्लाउज
कट आउट और हाफ स्लीव ब्लाउज लुक को इंहेंस करने के लिए आप ऐसा फ्लोरल प्रिंट नूडल स्ट्रैप ब्लाउज चुनें। ऐसे लुक को हाइलाइट करने के लिए कुंदन ईयररिंग्स और ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
प्लेन पैडेड वाइट ब्लाउज
अगर आप साड़ी के साथ डिजाइनर सादा ब्लाउज कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे प्लेन पैडेड वाइट ब्लाउज चुनें। ऐसे ब्लाउज आपके लुक को निखार देंगे।
Image credits: social media
Hindi
बैकलेस लटकन स्टाइल ब्लाउज
यह एक ऐसा ट्रेंड है, जो हर साल गर्मियों में वापस आता है। इस तरह के डिजाइन न सिर्फ स्टाइलिश होते हैं, बल्कि यह आपको गॉर्जियस लुक भी देते हैं।