हनीमून पर पहनें संजीदा शेख सी 8 ब्लाउज,शौहर की बढ़ जाएगी धड़कन
Other Lifestyle May 14 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
हीरामंदी की वहीदा का खूबसूरत अंदाज
हीरामंदी में वहीदा का रोल निभाने वाली संजीदा काफी स्टाइलिश हैं। उनके पास एक से बढ़कर एक ब्लाउज कलेक्शन है जिसे आप रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
चेस प्रिंट ब्लाउज डिजाइन
पिंक और ब्लैक चेस प्रिंट ब्लाउज के साथ संजीदा ने मैंचिग ब्लाउज पहना है। फुल स्लीव्स ब्लाउज का नेकलाइन काफी खूबसूरत बनाया गया है। सिंपल और सोबर लुक के लिए आप इस तरह के ब्लाउज चुनें।
Image credits: Instagram
Hindi
प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन
डीप नेक प्लंजिंग ब्लाउज डिजाइन में संजीदा बोल्ड लुक दे रही हैं। सिंपल साड़ी को अगर ग्लैमरस बनाना है तो फिर इस तरह के डीप नेक ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
स्वीट हार्ट नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन
क्लीवेज को बोल्ड तरीके से फ्लॉन्ट करने के लिए आप डीप नेक स्वीट हार्ट शेप का ब्लाउज बनवा सकती हैं। प्लेन साड़ी के साथ भी इस तरह का ब्लाउज सेक्सी लुक देगा।
Image credits: Instagram
Hindi
राउंड नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन
समर के लिए इस तरह का ब्लाउज काफी सही होता है। स्लीवलेस राउंड नेक ब्लाउज एवरग्रीन डिजाइन में से एक है। जिसे किसी भी तरह की साड़ी के साथ आप कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन
बोल्ड लुक के लिए आप संजीदा के इस ब्लाउज डिजाइन को रिक्रिएट कर सती हैं। स्ट्रैप ब्रालेट ब्लाुज का नेकलाइन काफी डीप रखा गया है। इस तरह के ब्लाउज को कैरी करते हुए टेप लगाना ना भूलें।
Image credits: Instagram
Hindi
स्लीवलेस ब्लाउज
स्लीवलेस ब्लाउज को आप साड़ी या लहंगे के साथ जोड़ सकती हैं। वाइल्ड नेकलाइन के इस ब्लाउज का हुक पीछे की तरफ रहता है। झीनी साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज जचता है।
Image credits: Instagram
Hindi
प्लंजिं गोल्डन ब्लाउज डिजाइन
वी शेप में बने इस ब्लाउज डिजाइन का ट्रेंड काफी चल रहा है। सेलेब्स ज्यादातर इस ब्लाउज डिजाइन को साड़ी के साथ कैरी करती नजर आ रही हैं। आप भी इस डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं।