Hindi

हनीमून पर पहनें संजीदा शेख सी 8 ब्लाउज,शौहर की बढ़ जाएगी धड़कन

Hindi

हीरामंदी की वहीदा का खूबसूरत अंदाज

हीरामंदी में वहीदा का रोल  निभाने वाली संजीदा काफी स्टाइलिश हैं। उनके पास एक से बढ़कर एक ब्लाउज कलेक्शन है जिसे आप रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

चेस प्रिंट ब्लाउज डिजाइन

पिंक और ब्लैक चेस प्रिंट ब्लाउज के साथ संजीदा ने मैंचिग ब्लाउज पहना है। फुल स्लीव्स ब्लाउज का नेकलाइन काफी खूबसूरत बनाया गया है। सिंपल और सोबर लुक के लिए आप इस तरह के ब्लाउज चुनें।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

डीप नेक प्लंजिंग ब्लाउज डिजाइन में संजीदा बोल्ड लुक दे रही हैं। सिंपल साड़ी को अगर ग्लैमरस बनाना है तो फिर इस तरह के डीप नेक ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्वीट हार्ट नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

क्लीवेज को बोल्ड तरीके से फ्लॉन्ट करने के लिए आप डीप नेक स्वीट हार्ट शेप का ब्लाउज बनवा सकती हैं। प्लेन साड़ी के साथ भी इस तरह का ब्लाउज सेक्सी लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

राउंड नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

समर के लिए इस तरह का ब्लाउज काफी सही होता है। स्लीवलेस राउंड नेक ब्लाउज एवरग्रीन डिजाइन में से एक है। जिसे किसी भी तरह की साड़ी के साथ आप कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

बोल्ड लुक के लिए आप संजीदा के इस ब्लाउज डिजाइन को रिक्रिएट कर सती हैं। स्ट्रैप ब्रालेट ब्लाुज का नेकलाइन काफी डीप रखा गया है। इस तरह के ब्लाउज को कैरी करते हुए टेप लगाना ना भूलें।

Image credits: Instagram
Hindi

स्लीवलेस ब्लाउज

स्लीवलेस ब्लाउज को आप साड़ी या लहंगे के साथ जोड़ सकती हैं। वाइल्ड नेकलाइन के इस ब्लाउज का हुक पीछे की तरफ रहता है। झीनी साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज जचता है।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लंजिं गोल्डन ब्लाउज डिजाइन

वी शेप में बने इस ब्लाउज डिजाइन का ट्रेंड काफी चल रहा है। सेलेब्स ज्यादातर इस ब्लाउज डिजाइन को साड़ी के साथ कैरी करती नजर आ रही हैं। आप भी इस डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

ब्लाउज हुआ पुराना साड़ी पर पहने ये 7 स्टाइलिश चीजें, सब लगेंगे पीछे

महंगे-महंगे हेयर मास्क छोड़ बालों में लगाएं दही के साथ ये 7 चीजें

मां-बेटी लगेंगी टनाटन! Smriti Khanna जैसे पहनें 7 ट्विनिंग आउटफिट

वाराणसी में इन 6 जगहों को करें एक्सप्लोर, इन दुकानों का चखें स्वाद