Hindi

ब्लाउज हुआ पुराना साड़ी पर पहने ये 7 स्टाइलिश चीजें, सब लगेंगे पीछे

Hindi

वेस्ट कोट विद साड़ी

साड़ी पर अगर आप एकदम बॉसी लुक चाहती हैं, तो ब्लाउज की जगह आप वेस्ट कोट पहन सकती हैं। स्लीव्लेस वेस्ट कोट आपको बहुत ही स्टनिंग लुक देगा। आप ऑफिस में इसे कैरी करें।

Image credits: social media
Hindi

शर्ट विद साड़ी

अगर आप स्कूल में टीचर है या ऑफिस जाती हैं, तो आप सिंपल सी कॉटन साड़ी के ऊपर शर्ट कैरी करके एक बेहतरीन लुक अपना सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

लिनन कोट विद साड़ी

कॉटन की साड़ी पर सिंपल सा ब्लाउज पहनने की जगह आप पर लिनन कॉटन का एक कोट बनवा सकती हैं और इसे एक बेल्ट के साथ पेयर करके स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

श्रग विद साड़ी

अपनी साड़ी को एकदम ग्लैमरस लुक देने के लिए आप इसे किसी सिंपल से ब्लाउज के ऊपर पहनें और इसके ऊपर एक स्टाइलिश श्रग पहनकर बेल्ट लगाकर एकदम स्टाइलिश लुक पाएं।

Image credits: social media
Hindi

वेस्ट क्रॉप टॉप विद साड़ी

ब्लाउज की जगह साड़ी पर क्रॉप टॉप पहनना एक बेहतरीन ऑप्शन है। आपके पास व्हाइट, ब्लैक, रेड जैसे बेसिक कलर के क्रॉप टॉप होने चाहिए, जिसे आप किसी भी साड़ी पर पहन सकें।

Image credits: social media
Hindi

पेप्लम टॉप विद साड़ी

साड़ी पर एकदम स्टाइलिश लुक अपनाने के लिए आप सिंपल से ब्लाउज की जगह पेप्लम टॉप पहन सकती हैं। इससे बैली फैट भी छुपेगा और आपका लुक भी क्लासी लगेगा।

Image credits: social media
Hindi

ट्यूब टॉप विद साड़ी

साड़ी पर एकदम ग्लैमरस और सेक्सी स्टाइल के लिए आप सिंपल से ब्लाउज की जगह आप ट्यूब टॉप पहन सकती हैं। इसमें आपका फिगर बहुत ही ग्लैमरस लगेगा। 

Image credits: Pinterest

महंगे-महंगे हेयर मास्क छोड़ बालों में लगाएं दही के साथ ये 7 चीजें

मां-बेटी लगेंगी टनाटन! Smriti Khanna जैसे पहनें 7 ट्विनिंग आउटफिट

वाराणसी में इन 6 जगहों को करें एक्सप्लोर, इन दुकानों का चखें स्वाद

बीमार होने लगी गार्डन की मिट्टी उगलेगी सोना! आजमाएं 8 Soil Health Tips